Punjab Politics: अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल ने AAP सरकार को घेरा, पुलिस को दी ये चेतावनी
Punjab News: अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने AAP सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने AAP के विधायकों पर पुलिस बल का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.
Punjab News: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने एक आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सरकार पर पुलिस बल का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. सुखबीर बादल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं इस तरीके की कड़ी निंदा करता हूं. आम आदमी पार्टी के विधायक राज्य के विभिन्न शहरों में व्यवसायों पर कब्जा करने के लिए पुलिस बल का दुरुपयोग कर रहे हैं. वे हर व्यवसाय को छीन रहे हैं, चाहे वह टीवी केबल हो, रेत खनन हो या संगीत समाचार उत्पादन हो.
बादल ने पुलिस अधिकारियों को दी चेतावनी
अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पटियाला शहरी अध्यक्ष अमित सिंह राठी पर दर्ज एफआईआर की निंदा की है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आप विधायकों के हाथों का औजार न बनें, क्योंकि राज्य में शिरोमणि अकाली दल के सत्ता में आने पर उन्हें इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा.
I strongly condemn the manner in which @AamAadmiParty legislators are misusing the police force to take over businesses in various cities in the State. They are snatching every business, be it TV cable, sand mining or even music/news production.
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) November 18, 2023 [/tw]
Also condemn the false and… pic.twitter.com/Rr7QhkIjOC
बादल ने आप संयोजक केजरीवाल पर खड़े कि सवाल
अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने होशियारपुर में मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन को लेकर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में प्रचार की भूख है. वो केवल प्रचार प्रसार में विश्वास रखती है. बादल ने कहा कि मैं यह सवाल करना चाहता हूं कि किस हैसियत से केजरीवाल पंजाब में शिलान्यास कर रहे हैं. चाहे वह दो गांवों के लिए सीवरेज और जल आपूर्ति उपचार संयंत्र परियोजना हो या एक सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक की घोषणा हो.
बादल ने सीएम मान को भेजा था नोटिस
आपको बता दें कि अभी 2-3 दिन पहले ही सुखबीर सिंह बादल की तरफ से सीएम मान को कानूनी नोटिस भेजा गया है. लुधियाना में खुली बहस के दौरान बादल परिवार पर लगाए गए आरोपों को लेकर सुखबीर सिंह बादल ने सीएम मान को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है कि या तो वो अपने बयान को लेकर माफी मांग लें, नहीं तो उनके ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Punjab News: मध्य प्रदेश में सिख नेता की पिटाई पर SGPC ने लिया संज्ञान, हरजिंदर सिंह धामी ने CM शिवराज से की ये मांग