Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के बीच लेटर विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है. दरअसल, सीएम मान ने आरडीएफ फंड को राज्यपाल पुरोहित को चिट्ठी लिखी थी. जिसमें मुख्यमंत्री राज्यपाल से ये मुद्दा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के समक्ष उठाने की मांग की थी. इसके बाद  राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर 50 हजार करोड़ के कर्ज का हिसाब मांगा. इस लेटर वार के बीच अब शिरोमणि अकाली दल की भी एंट्री हो गई है. अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने सीएम भगवंत मान को घेरा है.


‘पंजाब के 50000 करोड़ किसपर खर्च किए?’
अकाली दल मुखिया सुखबीर बादल की तरफ से 50 हजार करोड़ के कर्ज के हिसाब को लेकर आप सरकार को घेरा गया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पंजाब मांगे जवाब.  भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य पर 50000 करोड़ रुपए का कर्ज बढ़ा दिया है. ये कर्ज किस पर खर्च किया?


• फसल मुआवजा - भुगतान नहीं किया गया
• बाढ़ मुआवजा- भुगतान नहीं किया गया
• महिलाओं को 1000 रुपये/माह - भुगतान नहीं
• बुजुर्गों को संशोधित पेंशन- भुगतान नहीं किया गया
• नवविवाहित लड़कियों को शगुन - भुगतान नहीं
• बेरोजगारी भत्ता - भुगतान नहीं हुआ
• भगत पूरन सिंह स्वास्थ्य बीमा योजना - बंद
• निःशुल्क तीरथ यात्रा योजना - बंद
• छात्राओं को निःशुल्क साइकिल - नहीं दी गई
• जरूरतमंद परिवारों को निःशुल्क बर्तन- नहीं दिये गये
• आटा - दाल योजना - कार्ड हटा दिए गए
• सेवा केंद्र - बंद
• सुविधा केंद्र - बंद
• नई सड़कें/फ्लाईओवर (बुनियादी ढांचा) : निर्माण नहीं हुआ



‘होटल बिलों के भुगतान में खर्च किया पैसा’
सुखबीर बादल ने ट्वीट में आगे लिखा कि तो, क्या लोगों का पैसा केवल आत्म-प्रचार और दिल्ली बॉस के हवाई यात्रा और होटल बिलों का भुगतान करने पर खर्च किया गया था? आपको बता दें कि राज्यपाल पुरोहित ने आप सरकार से 50 हजार करोड़ रुपये के कर्ज का हिसाब मांगा गया है. राज्यपाल के पत्र के अनुसार ये कर्ज आप सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान लिया है.


यह भी पढ़ें: India Canada News: भारत-कनाडा विवाद के बीच NIA ने हरदीप निज्जर के आवास पर चिपकाया नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला