Punjab Politics: संदीप पाठक के साथ मंच साझा करने पर बिक्रम मजीठिया के निशाने पर आए CM मान, लगा दिया ये आरोप
SYL Canal Issue: एसवाईएल विवाद को लेकर आम आदमी पार्टी नेता संदीप पाठक के बयान को लेकर विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है. अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने सीएम भगवंत मान को घेरा है.
![Punjab Politics: संदीप पाठक के साथ मंच साझा करने पर बिक्रम मजीठिया के निशाने पर आए CM मान, लगा दिया ये आरोप Akali Dal leader Bikram Singh Majithia targets Punjab CM Bhagwant Mann for sharing stage with Sandeep Pathak Punjab Politics: संदीप पाठक के साथ मंच साझा करने पर बिक्रम मजीठिया के निशाने पर आए CM मान, लगा दिया ये आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/28/7c9330a30f83294e74ebfec6d16b74481698461062973743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News:शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक के साथ मंच साझा करने को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि सीएम भगवंत मान की चौंकाने वाली है भूमिका है बजाय इसके कि हरियाणा के लिए एसवाईएल के पानी की मांग करने वाले राज्यसभा सांसद संदीप पाठक की बर्खास्तगी की मांग करें वो जगराओं में उनके साथ मंच साझा कर रहे हैं.
अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने आगे लिखा कि तस्वीर से ऐसा लग रहा है कि संदीप पाठक सीएम को शपथ दिला रहे हैं कि वह हरियाणा के लिए एसवाईएल का पानी सुनिश्चित करेंगे. शर्म करो भगवंत मान, तुम पंजाब की पीठ में छुरा घोंपने वाले हो. तुम्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.
Shocking role of CM @BhagwantMann. Instead of seeking the dismissal of MP @SandeepPathak04 who demanded SYL waters for Haryana, CM Bhagwant Mann is sharing the stage with him in Jagraon. From the picture, it appears that Pathak is administrating oath to CM that he will ensure SYL… pic.twitter.com/NRFsr6Qrnm
— Bikram Singh Majithia (@bsmajithia) October 27, 2023 [/tw]
संदीप पाठक का क्यों हुआ विरोध
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने कुछ दिन पहले हरियाणा में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि एसवाईएल का मुद्दा केंद्र सरकार का है, केंद्र सरकार को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए. दोनों ही राज्यों को उनका पानी दिया जाना चाहिए. इसके अलावा केंद्र सरकार को भी चाहिए कि वो दोनों राज्यों को उनके हक का पानी देते हुए मुद्दे को सुलझाए. संदीप पाठक के इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गई.
सभी राजनीतिक दलों ने किया APP का विरोध
डॉ. संदीप पाठक के बयान के बाद पंजाब की विपक्षी पार्टियां आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार को घेर रही है. पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भी संदीप पाठक के बयान को लेकर सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा. आपको बता दें कि एसवाईएल मुद्दे पर अभी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: सीएम भगवंत मान के निशाने पर अकाली दल, बोले- ‘मोर्चे लगाने वाले अब कुलचे-छोले पर उतरे’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)