Punjab News: पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी के गठबंधन को लेकर चल रही खबरों पर अब विराम लग गया है. यानि अब अकाली दल अकेले ही लोकसभा का चुनाव लड़ने वाला है. अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी के सभी कार्यकर्त्ताओं को आदेश दिया है कि वो अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं. अकाली दल सभी 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने वाली है. 


'AAP को सत्ता से बाहर करना है'


अबोहर हल्के में मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई इस दौरान मौजूदा राजनीतिक स्थिति के बारे में चर्चा की गई. अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठी है, उसके किए हुए वादे झूठे है. उसके दावे भी खोखले साबित हुए है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के महज डेढ़ साल के कार्यकाल से ही जनता परेशान हो गई है. आप ने वादा किया था कि सत्ता में आते ही हर महिला को 1 हजार रुपए भत्ता दिया जाएगा, लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद सरकार ने ये योजना शुरू नहीं की. इसके अलावा प्रदेश बाढ़ की आपता से गुजर रहा है लेकिन सरकार ठीक से राहत कार्य नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी को खदेड़कर सत्ता से बाहर करना है.


'भगवंत ने बनाई है, भगवान ने नहीं'


अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने भी सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम मान से बाढ़ की स्थिति पर चर्चा करने के लिए विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बाढ़ की यह त्रासदी 'भगवंत ने बनाई है, भगवान ने नहीं. उन्होंने कहा कि सैकड़ों गांव और हजारों एकड़ फसलों वाली जमीन पानी में डूबी हुई है और भगवंत मान संकटग्रस्त लोगों से दूर स्वर्ग में उड़ रहे हैं, जिनका एकमात्र पाप ये है कि उन्होंने अपना भाग्य आपके हाथों में सौंप दिया है.


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: अभय चौटाला को मिली जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा, बयानबाजी न करने की सलाह