Punjab News:  पंजाब अकाली नेता और स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (SOI) के अमृतसर जिला अध्यक्ष को सीआईए स्टाफ ने अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 110 ग्राम हेरोइन बरामद करने का दावा किया है. उसे आज अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा. काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर के प्रभारी अमनदीप सिंह ने बताया कि उनकी ओर से 21 जुलाई को दर्ज मामले में तेजवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है.


तेजबीर सिंह के अकाली नेता से अच्छे संबंध
मामले में 100 ग्राम हेरोइन, एक कार और 3 लाख रुपये की ड्रग मनी पहले ही जब्त की जा चुकी है. इस मामले में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले गुरजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक गुरजीत सिंह से पूछताछ के बाद ही तेजबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है.  यह भी जानकारी मिली है कि इसे गुरजीत सिंह ने हीरोइन तेजबीर सिंह को बेच देता था. तेजबीर सिंह की तस्वीरों से साफ पता चलता है कि वह किस तरह से अकाली दल के वरिष्ठ नेताओं के साथ खड़ा नजर आ रहा है. और उसके अकाली दल के साथ अच्छे संबध है.


गैंगस्टर के भाई का भी मामले से जुड़ा कनेक्शन
पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि गैंगस्टर गुरप्रीत गोपी का भाई मनप्रीत उर्फ मन्नू जो पुर्तगाल में रह रहा है और बलविंदर सिंह उनको ये हेरोइन सप्लाई करते थे. जिसके बाद पुलिस ने मन्नू और बलविंदर का नाम मामले में शामिल कर जांच शुरू कर दी है.


SOI पहले ही हो चुकी है भंग
दैनिक भास्कर की एक खबर के अनुसार अकाली दल ने पिछले दिनों ही SOI की इकाई को भंग किया था. लेकिन अभी नई इकाई का गठन नहीं किया गया था तो तेजबीर सिंह ही SOI अमृतसर की इकाई को देख रहा था. हेरोइन मामले में तेजबीर सिंह की गिरफ्तारी के बाद अकाली दल के किसी नेता का अभी कोई बयान सामने नहीं आया है. 


यह भी पढ़ेंं: Chandigarh: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी का ग्रैंड वेलकम, ट्रैफिक नियमों की उड़ी धज्जियां, जानिए पूरा मामला