Punjab News: पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने आज पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं (Akali Dal Workers) के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) के चंडीगढ़ स्थित आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने पेट्रोल डीजल को लेकर किसानों के लिए मुआवजे की मांग की.


केंद्र सरकार ने हाल ही में पेट्रोल और डीजल पर एक्साई ड्यूटी कम करने का फैसला किया है. इसके बाद कई राज्यों ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की. लेकिन पंजाब उन राज्यों में शामिल है जहां अभी तक इसको लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. 


सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट किया, "आज अकाली कार्यकर्ताओं ने सीएम चन्नी पर राजनीतिक सर्जिकल स्ट्राइक की है. विधायकों के फ्लैट्स की घेराबंदी और बैरिकेडिंग के बावजूद घेराव सफल रहा. सीएम चन्नी को अकाली कार्यकर्ताओं ने साफ संदेश दे दिया है कि फोटो खिंचवाना बंद करें और वादे पूरे करें." 






एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ये भ्रष्ट कांग्रेस सरकार और इसके मुख्यमंत्री जो केवल लूट में दिलचस्पी रखते हैं, ने अकाली कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाईं जो शांतिपूर्ण तरीके से किसानों की आवाज उठा रहे थे. हम कपास उगाने वाले किसानों को 50 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा और पेट्रोल-डीजल पर राज्य वैट में 10 रुपये प्रति लीटर की मांग करते हैं. 


ये भी पढ़ें


Punjab News: इस्तीफे की खबरों के बीच पंजाब के एडवोकेट जनरल एपीएस देओल ने सिद्धू पर लगाया ये बड़ा आरोप


Petrol-Diesel Price: पंजाब में पेट्रोल-डीजल पर कम होगा वैट, जानें कब मिलेगी बड़ी राहत