Punjab Election 2022: पंजाब कांग्रेस की मीडिया कोऑर्डिनेटर बनीं अलका लांबा, चुनावों से पार्टी को मजबूत करने की कोशिश
कांग्रेस पार्टी ने अलका लांबा को पंजाब कांग्रेस का मीडिया कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है. बता दें कि कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अलका लांबा की नियुक्ति को लेकर एक पत्र जारी किया है.
![Punjab Election 2022: पंजाब कांग्रेस की मीडिया कोऑर्डिनेटर बनीं अलका लांबा, चुनावों से पार्टी को मजबूत करने की कोशिश Alka lamba appointed as media coordinator of Punjab congress ahead of assembly elections in state Punjab Election 2022: पंजाब कांग्रेस की मीडिया कोऑर्डिनेटर बनीं अलका लांबा, चुनावों से पार्टी को मजबूत करने की कोशिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/30/dd0b567e82a3377172fa58f6e89507bb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Election: आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टियों में नियुक्तियों और बदलाव का दौर जारी है, इस बीच कांग्रेस पार्टी ने अलका लांबा को पंजाब कांग्रेस का मीडिया कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है. बता दें कि कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अलका लांबा की नियुक्ति को लेकर एक पत्र जारी किया है. पत्र के अनुसार उनकी यह नियुक्ति पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों तक होगी. ज्ञात हो कि 2022 में पांच राज्यों, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा के चुनाव होने हैं.
आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में आईं हैं अलका लांबा
अलका लांबा आम आदमी पार्टी की दिल्ली से विधायक रही हैं और पिछले चुनाव के दौरान आप छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गई थीं. वह चुनाव भी हार गई थीं. अब वह दिल्ली में आम आदमी पार्टी के खिलाफ जमकर प्रचार करती हैं. अब जब दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार पंजाब दौरे पर हैं और दिल्ली मॉडल की बात कर रहे हैं, ऐसे में हो सकता है कि अलका लांबा पंजाब में उनके मॉडल की कमियों को लोगों के सामने रखकर कांग्रेस को मजबूत करने की कोशिश करें.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं अलका लांबा
अलका लांबा सोशल मीडिया पर पूरी तरह से एक्टिव रहती हैं. वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेबाकी से अपनी बात रखती हैं. वहीं टीवी डिबेट्स के दौरान भी वो अपनी पार्टी का पक्ष मजबूती से रखती हैं.
यह भी पढ़ें-
विदेश यात्रा पर गए Rahul Gandhi, कांग्रेस बोली- अनावश्यक अफवाह न फैलाएं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)