Alka Lamba 26 अप्रैल को पंजाब पुलिस के सामने होंगी हाजिर, कहा- मैं डरने वालों में से नहीं हूं
Punjab News: आम आदमी पार्टी की पूर्व नेता अलका लांबा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान देने की वजह से निशाने पर हैं. अलका लांबा को पंजाब पुलिस का नोटिस मिला है.
Punjab News: पंजाब पुलिस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भड़काऊ बयानों को लेकर कांग्रेस नेता अलका लांबा (Alka Lamba) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. कांग्रेस नेता अलका लांबा ने साफ कर दिया है कि वो पंजाब पुलिस के नोटिस से डरने वाली नहीं है. इसके साथ ही अलका लांबा ने कहा है कि वो 26 अप्रैल को पंजाब पुलिस के सामने हाजिर हो जाएंगीं.
अलका लांबा ने ट्वीट कर पंजाब पुलिस के एक्शन पर प्रतिक्रिया दी है. अलका लांबा ने कहा, ''पंजाब पुलिस द्वारा दिए गए क़ानूनी नोटिस के मुताबिक़ 26अप्रैल, मंगलवार, सुबह 9 बजे SIT के सामने पेश होने के लिए रूपनगर, पंजाब जाऊंगी.''
अलका लांबा का कहना है कि वो सच के लिए डटी रहेंगी. कांग्रेस नेता ने कहा, ''जो कहा उस पर सदा अडिग रहूंगी. डरने वालों में से नहीं हूं. ना ही आम आदमी पार्टी की तरह नशा माफियाओं से लिखित में माफ़ी मांग कर डर कर घर बैठ जाने वालों में से हूं.''
दिल्ली पहुंचे थे पंजाब पुलिस के जवान
बता दें कि बुधवार को पंजाब पुलिस के जवान दिल्ली पहुंचे थे. अलका लांबा के अलावा रूपनगर थाने में कुमार विश्वास के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. कुमार विश्वास और अलका लांबा ने ट्वीट कर अपने घर पर पंजाब पुलिस के जवानों के पहुंचने की जानकारी दी थी. दोनों नेताओं को पूछताछ के लिए 26 अप्रैल को तलब किया गया है.
हालांकि अलका लांबा और कुमार विश्वास को विपक्ष का साथ मिला है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी बदले की भावना के तहत अलका लांबा और कुमार विश्वास पर कार्रवाई कर रही है.