Punjab School Summer Vacation: पंजाब के सभी स्कूलों में 14 मई से होगी गर्मी की छुट्टी, सीएम मान ने किया एलान
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए इस बात का एलान किया कि पंजाब के सभी स्कूलों में 14 मई से गर्म की छुट्टी होगी.
Punjab Summer Vacation: पंजाब के सभी स्कूलों में 14 मई से गर्मी की छुट्टी होगी. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा कि अचानक गर्मी की लहर और हजारों अभिभावकों और शिक्षकों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए पंजाब के सभी स्कूलों में 14 मई से गर्मी की छुट्टी करने का निर्णय लिया गया है. मार्च-अप्रैल महीने में ही देश के अलग-अलग हिस्सों में भयंकर गर्मी पड़ रही है.
बता दें कि इससे पहले पंजाब की सरकार ने राज्य के स्कूलों के समय में बदलाव का एलान किया. लगातार बढ़ रही गर्मी की वजह से राज्य की सरकार ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का फैसला किया. नई टाइमिंग के मुताबिक, प्राथमिक पाठशाला सुबह 7 बज से सुबह 11 बजे तक लगेंगी. वहीं छठी से 12वीं तक की कक्षा सुबह 7 बजे से 12.30 बजे तक लगेंगी.
ਅਚਾਨਕ ਵਧੀ ਗਰਮੀ ਅਤੇ ਹਜ਼ਾਰਾਂ ਮਾਪਿਆਂ ਤੇ ਅਧਿਆਪਕਾ ਦੇ ਸੁਝਾਵਾਂ ਨੂੰ ਧਿਆਨ ਵਿੱਚ ਰੱਖਦੇ ਹੋਏ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਸਾਰੇ ਸਕੂਲਾਂ ਚ ਗਰਮੀਆਂ ਦੀਆਂ ਛੁੱਟੀਆਂ 14 ਮਈ ਤੋਂ ਕਰਨ ਦਾ ਫੈਸਲਾ …ਵਿਸਥਾਰ ਸਹਿਤ ਜਾਣਕਾਰੀ ਜਲਦੀ …
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) April 29, 2022
गौरतलब है कि पंजाब में भीषण गर्मी का दौर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो 2 मई तक मौसम शुष्क बना रहेगा और तेज धूप निकलेगी. इसके साथ ही तापमान चढ़ा हुआ रहेगा. 3 मई से मौसम में बदलाव होगा और प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक हल्के बादल छाएंगे. इस दौरान गरज के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. दूसरी तरफ मौसम विभाग ने 30 अप्रैल को पंजाब और चंडीगढ़ में धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई है. दूसरी तरफ पंजाब के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में है.