Punjab News: पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) को घेरा है. उन्होंने सीएम मान पर सवाल खड़े हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'क्या उदाहरण है सीएम भगवंत मान का! क्या "दागी" कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक को बचाकर सेट करने की कोशिश की जा रही है? कथित यौन अपराधी कटारुचक का नाम अब एक भूमि घोटाले में सामने आया है. कटारूचक्क ने डीडीपीओ कुलदीप सिंह को अतिरिक्त उपायुक्त, पठानकोट के रूप में तैनात करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिन्होंने बाद में एडीसी बनने के कुछ दिनों के भीतर भूमि घोटाला किया.'


‘AAP के खिलाफ प्रदर्शन करेगी कांग्रेस’


बाजवा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि ऐसा लगता है कि यह पूरा घिनौना प्रकरण एक सोची-समझी रणनीति के तहत रचा गया है. घोटाले में इस कैबिनेट मंत्री की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता. यदि पंजाब के मुख्यमंत्री उन्हें हटाने और फिर "दागी" मंत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में विफल रहे, तो पंजाब कांग्रेस उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शनों की एक श्रृंखला शुरू करेगी. आप पंजाब सरकार. 



कटारूचक्क को मंत्रिमंडल से हटाने की चर्चा


दरअसल, पंजाब सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जाना है. जिसमें कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक्क को हटाने की चर्चाएं चल रही है. जिसको लेकर कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सीएम मान पर कटारूचक्क को सेट करने की कोशिश का आरोप लगाया है. आपको बता दें कि कटारूचक्क पर अनुसूचित जाति के युवक के शोषण और जमीन घोटाले का आरोप लग चुके है. जिसकी वजह से पंजाब सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर रही है. अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने जहां उनकी गिरफ्तारी की मांग कर चुके है. वहीं कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा कटारूचक्क के इस्तीफे और पूरे मामले की केंद्रीय एजेंसी से निष्पक्ष जांच कराने की मांग कर चुके है. वहीं अब पंजाब सरकार कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक्क और एक अन्य मंत्री की जगह अन्य विधायकों को मंत्री बना सकती है. आज दोपहर 2 बजे इसको लेकर सीएम भगवंत मान की तरफ से बैठक भी बुलाई है. 


यह भी पढ़ें: Punjab: नशे में बेटे ने की पिटाई तो पिता ने कापे से काटा, कुत्ते ले गए कटी बाजू, हुई दर्दनाक मौत