दिल्ली के बाद अब राजस्थान के कोटा में भी पंजाब पुलिस के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. राजस्थान के कोटा के एक युवक का कथित तौर पर अपहरण करने के मामले में पंजाब पुलिस के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जिसमें होशियारपुर के एक डीएसपी और सीआईए प्रभारी सहित 14 पुलिसकर्मियों का नाम शामिल है. 


बता दें कि पंजाब की होशियारपुर पुलिस ने 7 मार्च को कोटा निवासी हरनूर सिंह को 10 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया था और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस युवक को पंजाब पुलिस ने कोटा से उठाया था, लेकिन उसकी गिरफ्तारी होशियारपुर में दिखाई गई. इसके बाद हरनूर गुरदासपुर जेल में बंद है और वहीं अब युवक के परिजनों ने राजस्थान के कोटा में पंजाब पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.


Mohali Blast: सीएम भगवंत मान ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, डीजीपी सहित सभी बड़े अधिकारी तलब


पुलिस को शिकायत देते हुए युवक के परिजनों ने कहा कि पंजाब पुलिस ने उनके बेटे को अपहरण कर नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ के झूठे मामले में फंसाया है. बूंदी निवासी निर्मल सिंह ने कुन्हाड़ी थाने में FIR दर्ज करवाते हुए कहा कि उनके बेटे हरनूर सिंह का अपहरण कर पंजाब ले जाया गया है और उसकी गिरफ्तारी होशियारपुर से दिखाई है. वहीं इस मामले में पंजाब पुलिस का दावा है कि हरनूर के पास से अफीम जब्त की गई है


इस केस में जिन पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें सीआईए प्रभारी लखवीर सिंह, गुरलभ सिंह, लाल सिंह, गुरनाम सिंह, महेश शंकर, आरती, बूटा सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 365, 343, 394, 120बी, 115 व 167 और एनडीपीएस एक्ट की धारा 59 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही सुखदेव सिंह, सुमित कुमार, गुरप्रीत, त्रिलोक सिंह, रमन कुमार, जसप्रीत सिंह और एक पीपीएस अधिकारी (डीएसपी) का नाम भी शामिल है.


Tajinder Pal Singh Bagga को लेकर AAP और दिल्ली पुलिस आमने-सामने, आतिशी ने लगाए हैं ये आरोप