Amabala Road Accident: दिल्ली जम्मू नेशनल हाइवे पर शुक्रवार (24 मई) की सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
श्रद्धालुओं इस मिनी बस के जरिये उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से माता वैष्णो देवी दर्शन करने जा रहे थे. इस हादसे में एक परिवार के सात लोगों ने मौके पर ही मौत हो गई है. इस दौरान मिनी बस में सवार 20 से अधिक लोग गंभीर रुपर से घायल हो गए हैं.जिनको इलाज लिए अस्पताल भेजा गया.
कैसे हुए हादसा?
हादसे में बाल बाल बचे परिवार के सदस्य ने बताया कि उनकी मिनी बस के आगे चल रही ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे श्रद्धालुओं से भरी बस आगे चल रही ट्रक में जा भिड़ी. यह दर्दनाक घटना दिल्ली जम्मू हाइवे पर अंबाला के नजदीक का है. जहां सुबह- सुबह बेहद दर्दनाक हादसा हो गया और एक ही परिवार के सात लोगों की जान चली गई.
मिनी बस में सवार थे 30 लोग
दरअसल, यूपी के बुलंदशहर से एक पूरा परिवार माता वैष्णो देवी दर्शन करने जा रहा था, लेकिन अंबाला के नजदीक उनकी मिनी बस के आगे चल रही ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए और जबिक मिनी बस का ड्राइवर ब्रेक नहीं लगा पाया. इस दौरान मिनी बस पीछे से ट्रक में जा भिड़ी.
हादसा इतना भयंकर था कि परिवार के 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और 4 लोगों की अस्पताल में जान चली गई. हादसे में बाल बाल बचे परिवार के ही एक अन्य सदस्य ने बताया कि मिनी बस में एक ही परिवार के लगभग 30 लोग सवार थे.
ट्रक चालक फरार
इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचा. पुलिस के मुताबिक, फ़िलहाल ट्रक चालक फरार है, लेकिन ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. केस रजिस्टर कर आगे की कार्रवाई की जा रही है, पुलिस के मुताबिक, 4 लोगों की मौक पर ही मौत हो गई.
डॉक्टरों ने की 7 मौतों की पुष्टि
मृतकों के बारे जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि इस हादसे में अभी तक 7 लोगों की जान जा चुकी है और कुछ की हालत अभी सीरियस है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जाएगा. घायलों में से इलाज कुछ का इलाज सिविल अस्पताल में और कुछ का एक नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में इलाज जारी है.
(रिपोर्ट- पियूष जैन)
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: हरियाणा में थमा चुनाव प्रचार का शोर, इनके बीच कांटे की टक्कर