Punjab News: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव के लिए गठित की गई कमेटी पर प्रतिक्रिया दी है. अमरिंदर सिंह का कहना है कि कांग्रेस में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के साथ हो रहे बर्ताव को देखकर वो दुखी हैं. अमरिंदर सिंह का मानना है कि चरणजीत सिंह चन्नी को नवजोत सिंह सिद्धू के अंडर में काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. चरणजीत चन्नी को अमरिंदर ने सीएम पद से इस्तीफा देने की सलाह दी.


अमरिंदर सिंह ने कहा कि चरणजीत चन्नी में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) से कहीं ज्यादा क्षमता है. अमरिंदर सिंह ने कहा, ''मुझे बेहद बुरा लगता है कि चरणजीत चन्नी में ज्यादा क्षमता होने के बावजूद उन्हें सिद्धू के अंडर में काम करना पड़ रहा है. चरणजीत चन्नी आखिर में सिर्फ नाइट वॉचमैन बनकर रह जाएंगे.''


अमरिंदर सिंह ने चरणजीत सिंह चन्नी को इस्तीफा देने की सलाह दी. पूर्व सीएम ने कहा, ''कभी भी सीएम को प्रदेश अध्यक्ष के नीचे नहीं रखा जाता है. इस तरह का बर्ताव सहन करने से बेहतर है कि चरणजीत सिंह चन्नी को इस्तीफा दे देना चाहिए.''


सिद्धू को मिली चुनाव कमेटी की कमान


बता दें कि कांग्रेस पार्टी की ओर से सोमवार को चुनाव से जुड़ी हुई कमेटियों का एलान किया गया है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव से जुड़ी हुई सबसे अहम कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है.


अमरिंदर सिंह हालांकि पहले ही कांग्रेस पार्टी से अलग हो चुके हैं. अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया है और वह बीजेपी के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाते हुए नज़र आएंगे.


Punjab Election 2022: सुनील जाखड़ ने बुलाई अहम मीटिंग, नवजोत सिद्धू और चरणजीत चन्नी को दिया न्योता