Punjab News: यूक्रेन में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स की सुरक्षा का मुद्दा गरमाया हुआ है. पंजाब के करीब 500 स्टूडेंट्स अभी तक यूक्रेन (Ukraine) में फंसे हुए हैं. पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) की ओर से इन स्टूडेंट्स की सुरक्षा का मुद्दा उठाया गया है. अमरिंदर सिंह ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग की.
अमरिंदर सिंह ने कहा कि पीएम मोदी को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए ताकि युद्धग्रस्त यूक्रेन में विभिन्न स्थानों पर फंसे पंजाब के करीब 500 छात्रों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने पंजाब सरकार से एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिए भी कहा, जो छात्रों की शीघ्र वापसी के लिए केंद्र और विदेश मंत्रालय के साथ समन्वय कर सके.
हालांकि पंजाब सरकार ने एक समर्पित फोन नंबर स्थापित किया है, फिर भी इस उद्देश्य के लिए किसी भी नोडल अधिकारी को नियुक्त किया जाना बाकी है. अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री के साथ छात्रों के माता-पिता की चिंता साझा करते हुए कहा कि वे चिंतित हैं, क्योंकि यूक्रेन से रिपोर्टे आ रही हैं कि बंकरों और मेट्रो स्टेशनों में शरण लिए हुए सैकड़ों छात्र हताश हैं.
पंजाब सरकार ने तैयार की लिस्ट
अमरिंदर सिंह ने यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने में भारत सरकार के प्रयासों की सराहना की और आशा व्यक्त की कि प्रयासों को और तेज किया जाएगा. सिंह ने कहा, "मैं यूक्रेन में मौजूद पंजाब के छात्रों की कठिनाई को समझता हूं. मुझे विश्वास है कि हमारी सरकार हर छात्र और व्यक्ति को सुरक्षा के साथ वापस लाएगी."
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से भी लगातार इस मुद्दे को उठाया जा रहा है. चरणजीत सिंह चन्नी ने विदेश मंत्रालय से इन छात्रों की मदद के लिए गुहार लगाई है. पंजाब सरकार की ओर से यूक्रेन में फंसे राज्य के सभी लोगों की लिस्ट भी तैयार कर ली गई है.
Punjab News: बिक्रम मजीठिया से मिलने पहुंचे शिरोमणि अकाली दल के नेता, शुरू की जा सकती है बड़ी मुहिम