Amarinder Singh On CM Bhagwant Mann: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सालों बाद शुक्रवार (25 अक्टूबर) को दिखाई दिये. पंजाब में किसान धान की फसल को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. धान की फसल की सही ढंग से खरीद न होने को लेकर आरोप लगाए जा रहा है. इसी बीच में पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अचानक एंट्री मारते हुए राज्य की भगवंत मान सरकार को घेरा है. 


पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने धान की फसल की खरीद न होने को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने किसानों के मसले को हल करने के लिए केंद्र सरकार के साथ खुद बात करने का भरोसा दिलाया है. 


भगवंत मान कभी किसी मंडी में नहीं पहुंचे- अमरिंदर सिंह


कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ''सीएम भगवंत मान दिल्ली जाएं और किसानों का मसला हल करवाएं. एक बार भी सीएम भगवंत मान किसी मंडी में किसानों का हाल जानने नहीं पहुंचे हैं. सीएम होने के नाते उनकी ड्यूटी बनती है. मेरी सरकार के समय किसानों को कभी मुश्किलें नहीं आई थी. जब पंजाब में मेरी सरकार थी तो कभी भी कोई समस्या नहीं आई.'' 


मैं PM मोदी के पास जाऊंगा-अमरिंदर सिंह


उन्होंने आगे कहा, ''मेरे मुख्यमंत्री रहते हुए केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार थी, तब भी मैंने सरकार से काम करवाए हैं. मेरे साथ कभी जब नरेंद्र मोदी पीएम थे, तब भी मुझे कभी कोई समस्या नहीं आई. मैं जो कुछ भी पीएम मोदी साहब से मांगता था वो देते थे. किसानों के मसले को मुख्यमंत्री केंद्र सरकार को बताने ही नहीं गया.


पूर्व सीएम ने आगे कहा, ''मैं पीएम मोदी के पास जाऊंगा और पंजाब के किसानों के मसले हल करवा कर आऊंगा. केंद्र सरकार ने 44 हजार करोड़ रुपये जारी कर दिये हैं.''
 
एसकेएम के बैनर तले किसानों का प्रदर्शन


बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बैनर तले किसानों ने शुक्रवार (25 अक्टूबर) को पंजाब में कई जगहों पर सड़कें जाम कर दीं और धान की खरीद और उठान धीमा होने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन की वजह से कई जगहों पर ट्रैफिक की समस्या हुई और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. 


ये भी पढ़ें:


Punjab Bypoll: अकाली दल से BJP में आए सोहन सिंह ठंडल को टिकट, छब्बेवाल से उम्मीदवार घोषित