Punjab News: राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) द्वारा पाकिस्तान की ओर से पंजाब में हो रही अवैध ड्रग्स (Illegal Drugs ) की सप्लाई को राज्य के लिए एक गंभीर खतरा बताने और उस पर चिंता व्यक्त करने के एक दिन बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने समय-समय पर ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से हथियारों और ड्रग्स की डिलीवरी और इसके गंभीर प्रभाव के मुद्दे को उठाया है. बता दें कि राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने कहा था कि ड्रग्स स्कूलों में भी प्रवेश कर गया है. उन्होंने कहा कि इस खतरे की जांच के लिए भगवंत मान सरकार को यदि जरूरत हो तो केंद्र की मदद लेनी चाहिए.


कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मान सरकार पर साधा निशाना


राज्यपाल के बयान को लेकर सवाल किए जाने पर बीजेपी नेता अमरिंदर सिंह ने कहा, "जब में मुख्यमंत्री था तब सीमा पार से एक ड्रोन आता था लेकिन अब हर दिन तीन ड्रोन आते हैं. ये ड्रोन यहां हथियार, जाली करेंसी, ड्रग्स छोड़ते हैं यह स्थिति ठीक नहीं है." उन्होंने दावा किया कि ये ड्रग्स, जाली करेंसी और हथियार उन लोगों तक पहुंचा दी जाती है जिन तक पाकिस्तान इन्हें पहुंचाना चाहता है और इसका मतलब है कि उग्रवाद का उदय. अमरिंदर सिंह हरियाणा भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं.


'मैंने इस समस्या से पीएम और गृह मंत्री को अवगत कराया था'


बता दें कि कैप्टन अमरिंदर ने सितंबर 2021 में पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते हुए कांग्रेस छोड़ दी थी और बीजेपी में शामिल हो गए थे. कैप्टन सिंह ने कहा कि बतौर मुख्यमंत्री मैंने अपने कार्यकाल में इस बात से प्रधानमंत्री  और गृह मंत्री को अवगत कराया था और कहा था कि हमें इससे कड़ाई से निपटना होगा.


महाराष्ट्र के राज्यपाल से जुड़े सवाल पर?


इन अटकलों पर कि क्या वह महाराष्ट्र में राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी की जगह ले सकते हैं, कैप्टन सिंह ने कहा, "मुझे इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया है. मैं इसके बारे में कुछ नहीं जानता." उन्होंने कहा कि मीडिया के जरिए ही मुझे ये सब बातें पता चल रही हैं. उन्होंने मीडियो पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे पहले मीडिया में मुझे कभी हिमाचल और कभी बिहार भेजे जाने की खबरें आ रही थी. उन्होंने कहा कि मैंने पीएम नरेंद्र मोदी को साफ कर दिया है कि वे जैसा उचित समझें वहां मुझे भेज सकते हैं. वे  मुझे जो जिम्मेदारी देंगे में उसे निभाऊंगा.


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: 2024 के चुनाव में अकाली दल के साथ गठबंधन रहेगा या नहीं? मायावती ने दिए ये संकेत