Captain Amarinder Singh ने पीएलसी का फ्यूचर प्लान बनाया, कहा- देश को 2024 में चाहिए मजबूत सरकार
Punjab News: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि दुनिया में खड़े मौजूदा संकट को देखते हुए देश को 2024 में मजबूत सरकार की जरूरत है.
![Captain Amarinder Singh ने पीएलसी का फ्यूचर प्लान बनाया, कहा- देश को 2024 में चाहिए मजबूत सरकार Amarinder Singh former CM of Punjab said that nation need strong government in 2024 Captain Amarinder Singh ने पीएलसी का फ्यूचर प्लान बनाया, कहा- देश को 2024 में चाहिए मजबूत सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/04/6b431457e3d5be9d57e713e7345772cd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने 2024 का लोकसभा चुनाव को महत्वपूर्ण बताया है. अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) का मानना है कि देश को एक स्थिर और मजबूत सरकार की जरूरत है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले से ही प्रदान कर रहे हैं. पंजाब लोक कांग्रेस प्रमुख सिंह फरवरी में पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव लड़ने वाले पार्टी उम्मीदवारों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे.
अमरिंदर सिंह की बैठक में प्रदेश बीजेपी महासचिव सुभाष शर्मा भी बैठक में शामिल हुए. सिंह ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर दुनिया में व्याप्त भू-राजनीतिक स्थिति को देखते हुए देश को एक स्थिर, परिपक्व और मजबूत नेतृत्व की जरूरत है, जो प्रधानमंत्री मोदी प्रदान कर रहे हैं.
अमरिंदर सिंह ने कहा कि पीएलसी और उसकी सहयोगी बीजेपी चार नगर निगमों लुधियाना, पटियाला, अमृतसर और जालंधर के लिए होने वाले आगामी चुनाव संयुक्त रूप से लड़ेंगी. बैठक में राज्य की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया गया और पिछले विधानसभा चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों के प्रदर्शन की समीक्षा भी की गई.
पूरे राज्य का दौरा करेंगे अमरिंदर सिंह
अमरिंदर सिंह की पार्टी को विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली थी. पार्टी नेताओं की मांग को मानते हुए अमरिंदर ने कहा कि वह जल्द ही अपने राज्यव्यापी कार्यक्रम की घोषणा करेंगे. उन्होंने कहा कि पहले दौर में वह सभी जिला मुख्यालयों और उसके बाद विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे.
बैठक को संबोधित करते हुए, भाजपा के प्रदेश महासचिव सुभाष शर्मा ने कहा कि हालांकि भाजपा-पीएलसी गठबंधन अधिक सीटें नहीं जीत सका, एक मजबूत नींव पहले ही रखी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि तत्काल ध्यान निश्चित रूप से नगर निगम चुनावों पर होगा, जो अब एक साल से भी कम समय में होने वाले हैं, 2024 के आम चुनावों में गठबंधन एक मजबूत ताकत होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)