Punjab Election: नवजोत सिद्धू के आरोप पर अमरिंदर सिंह बोले- मैं मजीठिया का चाचा नहीं हूं
Punjab Election: नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ रहे हैं. अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू की हार का दावा किया है.
Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव के बीच पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच छिड़ी जुबानी जंग और तेज हो गई है. कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने दावा किया है कि अमृतसर पूर्व सीट से नवजोत सिंह सिद्धू को बहुत बुरी हार का सामना करना पड़ेगा. अमरिंदर सिंह ने कहा कि अतीत में सिद्धू ने इस सीट से केवल बीजेपी के समर्थन से जीत हासिल की है.
अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के इस आरोप को मजाक बताया कि शिरोमणि अकाली दल द्वारा प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के खिलाफ बिक्रम सिंह मजीठिया को मैदान में उतारने के पीछे वह ही थे. पीएलसी नेता ने कहा, "मैं मजीठिया का चाचा नहीं हूं."
अमरिंद सिंह ने कहा कि ''अमृतसर पूर्व में 38 फीसदी मतदाता हिंदू और 32 फीसदी अनुसूचित जाति के हैं, इसलिए सिद्धू की हार निश्चित है. बीजेपी ने पीएलसी और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन के तहत निर्वाचन क्षेत्र से एक मजबूत उम्मीदवार खड़ा किया है.''
कैप्टन ने किया बड़ा दावा
शिरोमणि अकाली दल ने अमृतसर पूर्व सीट से मजीठिया को मैदान में उतारा है जहां से सिद्धू 20 फरवरी को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. अमरिंदर सिंह ने विश्वास जताया कि पंजाब में पीएलसी-भाजपा-शिअद (संयुक्त) गठबंधन की अगली सरकार बनेगी.
सीट बंटवारे की व्यवस्था के मुताबिक, भाजपा 65 सीटों पर, पीएलसी 37 पर और शिअद (संयुक्त) 15 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होने जा रहा है.