Amarinder Singh के सामने खड़ी हुई नई मुश्किल, पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष के खिलाफ CBI के कई केस दर्ज
Punjab News: अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी के नए अध्यक्ष का एलान कर दिया है. पार्टी के नए अध्यक्ष फ्रॉड के कई मामलों में सीबीआई की जांच का सामना कर रहे हैं.
![Amarinder Singh के सामने खड़ी हुई नई मुश्किल, पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष के खिलाफ CBI के कई केस दर्ज Amarinder Singh into new trouble, multiple CBI cases against Punjab Lok Congress President Amarinder Singh के सामने खड़ी हुई नई मुश्किल, पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष के खिलाफ CBI के कई केस दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/26/1e9cd389b265b7680a5947cde51ac0c9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब लोक कांग्रेस का गठन करने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) नई मुश्किल में फंसते नज़र आ रहे हैं. अमरिंदर सिंह के पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह को फ्रॉड के कई मामलों में सीबीआई जांच का सामना कर कर रहे हैं. सुखविंदर सिंह ने इस बात को स्वीकार किया है कि उन पर सीबीआई ने कई मामले दर्ज कर रहे हैं.
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने सुखबीर सिंह के सीबीआई केसों पर रिपोर्ट की है. रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में सुखविंदर सिंह, उनकी पत्नी और बेटे का नाम 33 करोड़ के बैंक फ्रॉड में सामने आया था. सुखविंदर सिंह के घर पर एक बार सीबीआई की रेड भी पड़ चुकी है.
चुनाव आयोदन को दिए डॉक्यूमेंट्स में पंजाब लोक कांग्रेस ने अपने अधिकारियों की जानकारी मुहैया करवाई है. सुखविंदर सिंह को पार्टी अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि महासचिव का पद गुरमेहर सिंह केपास है. मोहाली की सुखसिमरन को पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाया गया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह के चंडीगढ़ स्थित फॉर्म हाउस को पार्टी ऑफिस के रूप में दिखाया गया है.
सुखविंदर ने स्वीकार की यह बात
इंडियन एक्सप्रेस के साथ बात करते हुए सुखविंदर सिंह ने स्वीकार किया है कि उन्हें पंजाब लोक कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही उन्हें सीबीआई के अपने खिलाफ केसों को भी स्वीकार किया और कहा कि इन मामलों में जांच जारी है.
बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले महीने कांग्रेस से अलग होने का एलान किया था. अमरिंदर सिंह साफ कर चुके हैं कि वह अपनी पार्टी के बैनर तले पटियाला से विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाएंगे. इसके साथ ही अमरिंदर सिंह ने बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग का विकल्प भी खुला रखा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)