Punjab Election 2022: अमरिंदर सिंह ने चरणजीत चन्नी पर बोला हमला, बताया कब तक नहीं होंगे रिटायर
Punjab Election 2022: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चरणजीत सिंह चन्नी को निशाने पर लिया है. अमरिंदर सिंह ने यह राज भी खोला कि वह कब तक राजनीति को अलविदा नहीं कहेंगे.
Punjab Election 2022: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस पर हमला बोला है. कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बावजूद चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को सीएम उम्मीदवार बनाकर गलती की है. चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को अवैध रेत खनन के आरोप की वजह से ईडी ने अपनी हिरासत में ले रखा है.
अमरिंदर सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार का खुला प्रचार कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री ने, ''अवैध रेत खनन में कथित रूप से शामिल विधायकों को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने के लिए कांग्रेस की आलोचना की और इसे पार्टी में गहरे जड़ें जमाए भ्रष्टाचार का खुला प्रचार बताया.''
अमरिंदर सिंह ने कहा कि जब तक वह राज्य को ऐसे भ्रष्ट लोगों से मुक्त नहीं बना देते तब तक रिटायर नहीं होंगे. भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन और पंजाब तथा उसकी शांति और सुरक्षा के लिए काम करना जारी रखने का वादा करते हुए सिंह ने सीमा पार से उत्पन्न खतरों और राज्य में बेअदबी की घटनाओं पर चिंता जतायी.
अमरिंदर सिंह ने जताई इस बात पर चिंता
अमरिंदर सिंह ने स्वर्ण मंदिर और पटियाला के मंदिर में हुई बेअदबी की घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. अमरिंदर सिंह ने कहा, ''हम पंजाब के सामाजिक ताने-बाने को बर्बाद नहीं होंने देंगे. इन घटनाओं के जरिए समाज को बांटने का प्रयास किया जा रहा है.''
अमरिंदर सिंह ने पटियाला के सनौर और मोहाली के बानुर में पीएलसी और भाजपा गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चन्नी के रिश्तेदार को ईडी गिरफ्तार कर चुका है और सूचनाओं के अनुसार उसने स्वीकार कर लिया है कि छापे में उसके पास से बरामद नकदी अवैध रेत खनन सहित अन्य अवैध कार्यों के माध्यम से जमा की गई है.
अमरिंदर सिंह ने चरणजीत सिंह चन्नी के खुद को गरीब आम आदमी बताने पर भी सवाल खड़े किए हैं.