(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amarinder Singh ने चरणजीत चन्नी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- सीएम और बादल परिवार में है साठगांठ
Punjab News: कैप्टन अमरिंदर सिंह चरणजीत चन्नी पर जमकर बरसे हैं. एक पुराने मामले का हवाला देकर उन्होंने चन्नी पर बादल परिवार से मिले होने के आरोप लगाए.
Punjab News: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने शिरोमणि अकाली दल और सीएम चरणजीत चन्नी को निशाने पर लिया है. अमरिंदर सिंह का आरोप है कि चरणजीत चन्नी और बादल परिवार ने मिलकर पंजाब के हितों को नुकसान पहुंचाया है. अमरिंदर सिंह ने कहा है कि चरणजीत सिंह चन्नी ने लुधियाना सिटी सेंटर मामले में अपने भाई को बचाने के लिए बादल के साथ साठगांठ की थी.
अमरिंदर सिंह ने चरणजीत चन्नी (Charanjit Channi) पर बादल परिवार को समर्थन देने के आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा, "चरणजीत सिंह चन्नी ही वो शख्स हैं जिन्होंने अपने भाई को बचाने के लिए बादल को अपना समर्थन और विवेक दिया था."
अमरिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने 2002 में बादल को सलाखों के पीछे डाल दिया था. अमरिंदर सिंह ने कहा कि प्रतिशोध में उन्होंने उनके खिलाफ झूठा मामला दायर किया था, जिसे उन्होंने 13 साल तक अदालतों में लड़ा था, जबकि चन्नी, जो उस समय एक निर्दलीय विधायक थे, ने उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दायर किया था. अपने भाई को बचाने के लिए उनके साथ शांति स्थापित करने की कोशिश की और विधानसभा में बादल को अपना समर्थन देने का वादा किया.
चन्नी को बताया बादल परिवार का करीबी
उन्होंने चन्नी से कहा, "बादलों के साथ मेरी कोई करीबी नहीं है, बल्कि आप चरणजीत चन्नी हैं हैं, जो उसी मामले में अपने भाई को बचाने के लिए उनके साथ मिल गए थे, जिसमें मैं भी एक आरोपी था. दूसरों पर पत्थर मत फेंको."
बता दें कि कांग्रेस ने दो महीने पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटा दिया था. अमरिंदर सिंह ने अब पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया है. तीन कृषि कानूनों के रद्द होने के बाद अमरिंदर सिंह बीजेपी के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव में लड़ते हुए नज़र आ सकते हैं.
हरियाणा में इन कक्षा के छात्रों को पढ़ाई के लिए जल्द मिलेंगे टैबलेट, सीएम खट्टर ने किया एलान