Punjab Election: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की अमित शाह से मुलाकात, लगाए जा रहे हैं सियासी कयास
Punjab Election: अमरिंदर सिंह की पार्टी ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है. नतीजे आने से पहले अमित शाह और अमरिंदर सिंह की इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है.
Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने वाले हैं. नतीजे आने से ठीक पहले राज्य में राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के मुखिया अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की. अमरिंदर सिंह ने कहा है दावा किया कि बीजेपी (BJP) की अगुवाई वाले गठबंधन ने पंजाब में अच्छा परफॉर्म किया है.
दरअसल, पंजाब में पहली बार बीजेपी ने बड़े भाई की भूमिका में चुनाव लड़ा है. बीजेपी ने अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी शिरोमणि अकाली दल ( संयुक्त) के साथ गठबंधन किया था.
अमित शाह से मुलाकात के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से पंजाब लोक कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन का दावा किया गया. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ''मैं कोई पंडित नहीं हूं. मैं ऐसा व्यक्ति भी नहीं हूं जो कि इस बारे में कुछ बता पाए. मेरे पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. बीजेपी ने भी बेहतर किया है. आगे देखते हैं कि क्या होता है.''
बीजेपी का प्रदर्शन हो सकता है बेहतर
इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने यह दावा किया था कि पंजाब में पंचकोणीय चुनाव हुआ है, ऐसे में नतीजे को लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती लेकिन भाजपा राज्य में मजबूत हो रही है और हम सरकार बनाने की संभावना से इंकार नहीं कर रहे हैं.
जाहिर है कि पंजाब में सरकार बनाने की संभावनाओं को लेकर शाह ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं. इसी के मद्देनजर सोमवार को हुई शाह और अमरिंदर सिंह की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.
एग्जिट पोल के नतीजों की माने तो पंजाब में बीजेपी पिछले चुनाव की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करते हुए नज़र आ सकती है. बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन को 7 से 13 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.