कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी से की मुलाकात, बेटी भी थीं साथ, क्या हुई बात?
Amarinder Singh Meets PM Modi: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ उनकी बेटी जय इंदर कौर भी मौजूद थीं. इस मुलाकात के बाद अटकलें हैं कि क्या कौर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगीं.
Farmers Protest: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने ऐसे समय में मुलाकात की है जब पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसान डटे हैं और दिल्ली चलो का नारा दे रहे हैं.
माना जा रहा है कि अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी से किसानों के मुद्दे पर बात की. कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ उनकी बेटी और पंजाब बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष जय इंदर कौर भी मौजूद थीं. कौर की मौजूदगी के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या वो लोकसभा का चुनाव लड़ेंगीं. इस समय अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर पटियाला से सांसद हैं.
Had a detailed meeting with Hon'ble PM Shri @NarendraModi ji on wide ranging issues related to Punjab including the issues concerning the farmers. pic.twitter.com/qJhQxA4BVJ
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) February 20, 2024
किसान आंदोलन पर हुई बात
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुलाकात के बाद कहा कि उनकी प्रधानमंत्री के साथ किसानों से संबंधित मुद्दों सहित पंजाब से संबंधित व्यापक मुद्दों पर विस्तृत बैठक हुई. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस मुद्दे को जल्द ही सभी की संतुष्टि के मुताबिक हल कर लिया जाएगा.
बता दें कि 13 फरवरी को किसानों ने आंदोलन शुरू किया था. तब से किसान पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर डटे हैं और दिल्ली की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि सरकार और किसानों के बीच सुलह के लिए चार दौर की बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन कोई खास नतीजा नहीं निकल सका.
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले काफी विवाद के बाद अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और नई पार्टी बनाई. बाद में अमरिंदर सिंह बीजेपी में शामिल हो गए और पार्टी को बीजेपी में विलय कर दिया.