Punjab Election 2022: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) अमृतसर से नवजोत सिंह सिद्धू को मात देने के लिए हर बड़ा दांव चलने की कोशिश कर रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को टक्कर देने के लिए पंजाब लोक कांग्रेस किसी महिला उम्मीदवार को टिकट दे सकती है. पंजाब लोक कांग्रेस ने पंजाब जेल बोर्ड की अध्यक्ष रजवंत कौर पिंकी को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमृतसर (Amritsar) पर पूरा फोकस कर रखा है. रजवंत कौर पंजाब कांग्रेस के बड़े नेताओं में शामिल रही हैं. रजवंत कौर को कैप्टन अमरिंदर सिंह का करीबी माना जाता है और वह पंजाब महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं.
कैप्टन अमिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस ने अमृतसर के ऑफिस इंचार्ज के नाम का एलान भी कर दिया है. राजीव दुग्गल को पंजाब लोक कांग्रेस के अमृतसर ऑफिस की कमान दी गई है. इसके अलावा राजीव दुग्गल को पंजाब लोक कांग्रेस का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इतना ही नहीं अमृतसर के अजय कपूर को पंजाब लोक कांग्रेस का महासचिव बनाया गया है.
पुरानी है दोनों नेताओं की दुश्मनी
बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को नवजोत सिंह सिद्धू की वजह से ना सिर्फ सीएम की कुर्सी गंवानी पड़ी बल्कि कांग्रेस पार्टी को भी छोड़ना पड़ा. कैप्टन अमरिंदर सिंह दावा कर चुके हैं कि वह नवजोत सिंह सिद्धू को विधानसभा चुनाव में किसी भी कीमत पर जीत हासिल नहीं करने देंगे.
कैप्टन अमरिंदर सिंह 2017 में सिद्धू के कांग्रेस ज्वाइन करने के फैसले से भी खुश नहीं थे. अगले चार सालों में दोनों नेताओं के बीच खटास और ज्यादा बढ़ गई. जुलाई में गांधी परिवार ने अमरिंदर सिंह को अनदेखा करके हुए पंजाब कांग्रेस की कमान नवजोत सिंह सिद्धू के हाथों में सौंप दी.