Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने पंजाब लोक कांग्रेस में पांच उपाध्यक्ष और 17 महासचिव नियुक्त किए. पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) के महासचिव कमल सैन ने कहा कि पार्टी पदों पर नई नियुक्तियों के लिए आदेश जारी कर दिया है.


पंजाब लोक कांग्रेस ने बयान जारी कर नई नियुक्तियों के बारे में जानकारी दी. पांच उपाध्यक्षों के नाम हैं अमरीक सिंह अलीवाल, प्रेम मित्तल, फरजाना आलम, हरजिंदर सिंह ठेकेदार और संजय इंदर सिंह बन्नी चहल. महासचिवों में राजविंदर कौर भगीके, राजिंदर सिंह राजा, पुष्पिंदर सिंह भंडारी और सरिता शर्मा शामिल हैं. रोहित कुमार शर्मा को मोहाली का जिला अध्यक्ष और वकील संदीप गोरसी को पीएलसी के कानूनी प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.


बता दें कि बीजेपी ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिये अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी शिअद (संयुक्त) के साथ बीजेपी ने गठबंधन किया है. हालांकि पंजाब लोक कांग्रेस की ओर से अभी तक उम्मीदवारों की कोई लिस्ट जारी नहीं की गई है.


अभी तक नहीं हुआ है सीटों का बंटवारा


पंजाब लोक कांग्रेस और बीजेपी के बीच अभी तक सीटों का बंटवारा भी नहीं हुआ है. ऐसा माना जा रहा है कि इस गठबंधन में बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में रहेगी और पहली बार भारतीय जनता पार्टी पंजाब में 50 से ज्यादा सीटों पर किस्मत आजमा सकती है. 


पंजाब में विधानसभा की 117 सीटें हैं. राज्य में 14 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी.


Punjab Election 2022: संयुक्त समाज मोर्चा ने गुरनाम चढूनी की ओर बढ़ाया दोस्ता का हाथ, जल्द होगा गठबंधन का एलान