Punjab Election: अमरिंदर सिंह को है पटियाला से जीत का भरोसा, कहा- बीजेपी के साथ पार्टी करेगी बेहतर प्रदर्शन
Punjab Election: अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस बनाकर पंजाब विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाई है. अमरिंदर सिंह का बीजेपी के साथ गठबंधन भी है.
Punjab Election 2022: पंजाब की सभी 117 सीटों पर मतदान होने के बाद नेताओं की ओर से बड़े दावे शुरू हो गए हैं. पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) के मुखिया और सूबे के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने अपनी जीत का भरोसा जताया है. अमरिंदर सिंह ने प्रदेश भर में अपनी पार्टी को भारी समर्थन मिलने का दावा भी किया.
पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़कर पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया. कैप्टन अमरिंदर सिंह हालांकि अपनी घरेलू पटियाला शहरी सीट से ही चुनाव मैदान में है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ''बूथ से जो रिपोर्ट हमें मिली है उससे जाहिर है कि लोगों ने हमारा भारी तादाद में समर्थन किया है. हमें अपनी जीत का पूरा भरोसा है.''
अमरिंदर सिंह को बीजेपी गठबंधन के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. पूर्व सीएम ने कहा, ''हमारी पार्टी बेहतर कर रही है. बीजेपी के साथ हमारा जो गठबंधन हुआ है वह बेहतर प्रदर्शन करेगा. हमें ग्राउंड से काफी अच्छी रिपोर्ट्स मिल रही हैं.''
विरोधी दलों पर बोला हमला
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दूसरी दुनिया में जी रही हैं. इन दोनों दलों का पंजाब से सफाया होना तय है.''
कैप्टन अमरिंदर सिंह को कांग्रेस पार्टी ने पिछले साल सीएम पद से हटा दिया था. अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस बनाकर बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन किया. अमरिंदर सिंह की पार्टी ने 37 सीटों पर चुनाव लड़ा है. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों का एलान 10 मार्च को होगा.