Punjab News: अमरिंदर सिंह राजा ने सुनील जाखड़ पर बोला हमला, राज्यसभा टिकट के लिए बीजेपी ज्वाइन करने का आरोप लगाया
Punjab News: अमरिंदर सिंह राजा लगातार सुनील जाखड़ को निशाने पर लिए हुए हैं. सुनील जाखड़ ने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की है.
![Punjab News: अमरिंदर सिंह राजा ने सुनील जाखड़ पर बोला हमला, राज्यसभा टिकट के लिए बीजेपी ज्वाइन करने का आरोप लगाया Amarinder Singh Raja lashes out at BJP leader Sunil Jakhar for leaving Congress Punjab News: अमरिंदर सिंह राजा ने सुनील जाखड़ पर बोला हमला, राज्यसभा टिकट के लिए बीजेपी ज्वाइन करने का आरोप लगाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/26/482a17202a97a7b964e2f556920305ce_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने अपने पूर्व सहयोगी और बीजेपी नेता सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) को निशाने पर लिया है. अमरिंदर सिंह राजा ने आरोप लगाया है कि सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) पावर के भूखे हैं. राजा का कहना है कि सुनील जाखड़ ने सिर्फ पावर के लिए कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की है.
राजा का दावा है कि सुनील जाखड़ राज्यसभा का टिकट हासिल करना चाहते हैं. अमरिंदर सिंह ने कहा, ''इस साल हुए विधानसभा चुनाव ने बहुत कुछ बदल दिया है. कितने बड़े नेता हार गए हैं. कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपने कितनी बार चुनाव जीता है. जो नेता काम करते हैं सिर्फ वही अपनी पकड़ जनता के बीच बनाए रखने में कामयाब रहे हैं.''
अमरिंदर सिंह राजा ने आगे कहा, ''सुनील जाखड़ पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे हैं. उनको कैंपेन कमेटी का चीफ बनाया गया. टिकट बंटवारे में वो स्क्रीनिंग कमेटी के मेंबर रहे. लेकिन उन्होंने इसलिए कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की क्योंकि उन्हें सीएम नहीं बनाया गया.''
कैप्टन अमरिंदर को भी घेरा
अमरिंदर सिंह राजा का कहना है कि सुनील जाखड़ और कैप्टन अमरिंदर को लगता था कि वो पार्टी से बड़े नेता हैं और इन्होंने ही सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. राजा वडिंग का मानना है कि ''कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच पिछले 10 साल से कनेक्ट बिल्कुल टूट गया था. कार्यकर्ताओं के सुझाव को महत्व ही नहीं दिया जा रहा था.''
राजा वडिंग दोबारा से कांग्रेस को मजबूत करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. राजा वडिंग ने हाल में नवांशहर के पूर्व विधायक अंगत सैनी की पार्टी में वापसी करवाई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)