Punjab News: पंजाब में कांग्रेस पार्टी को झटके लगने का दौर जारी है. शनिवार को पार्टी के चार दिग्गज नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन की. कांग्रेस (Congress) में हुई टूट को लेकर पंजाब पीसीसी के चीफ अमरिंदर सिंह राजा ने अपने पूर्व सहयोगी और बीजेपी नेता सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) को निशाने पर लिया. अमरिंदर सिंह राजा ने सुनील जाखड़ को चुनौती देते हुए कहा कि वो अपने भतीजे को विधायक पद छोड़ने के लिए कहें.
अमरिंदर सिंह राजा ने कहा कि सुनील जाखड़ ने अपने आप को बड़ा नेता समझने की गलतफहमी पाल रखी है. उन्होंने कहा, ''अगर सुनील जाखड़ को लगता है कि वो बड़े और पॉपुलर नेता हैं तो वो अपने भतीजे संदीप जाखड़ को अभोर से इस्तीफा दिलाकर बीजेपी ज्वाइन क्यों नहीं करवाते हैं? उन्हें मालूम है संदीप उपचुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाएंगे.''
ऐसा माना जा रहा है सुनील जाखड़ ने कांग्रेसी नेताओं को बीजेपी ज्वाइन करवाने में अहम भूमिका निभाई है. अमरिंदर सिंह राजा ने कहा, ''जो नेता भी जा रहे हैं वो कांग्रेस के लिए अच्छा है. इन नेताओं के जाने से पंजाब में मुझे और जमीन से जुड़े कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पार्टी को और ज्यादा मजबूत करने का मौका मिलेगा.''
विधानसभा चुनाव हार चुके हैं दिग्गज नेता
अमरिंदर सिंह राजा ने कटाक्ष करते हुए बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा, ''बीजेपी ज्वाइन करने के लिए इन नेताओं को बधाई. ये नेता इलीट क्लब से रहे हैं. लेकिन अब इनके जाने से पार्टी में नया स्पेस बना है. यह स्पेस युवा नेताओं को तैयार करने के काम आएगा.''
बता दें कि शनिवार को कांग्रेस नेता बलबीर सिद्धू, गुरप्रीत कांगर, राज कुमारर वेरका और राम सुंदर बीजेपी में शामिल हुए. इन सभी नेताओं को हाल में हुए विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.
Punjab News: आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को घेरा, कांग्रेस युक्त होने का लगाया आरोप