Rahul Gandhi: पंजाब कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने सीएलपी लीडर प्रताप सिंह बाजवा, कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशू के साथ सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. इस दौरान अमरिंदर सिंह राजा ने कहा कि, "राहुल गांधी के साथ विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई, पंजाब की आप सरकार के समक्ष जनता के मुद्दों को कैसे उठाया जाए इसपर भी बात हुई. हम पंजाब में नई कांग्रेस बनाएंगे, नया मॉडल देने की कोशिश के साथ राहुल गांधी के सपनों को पूरा करने की कोशिश करेंगे." 


पंजाब चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब कांग्रेस में बड़ा बदलाव किया है. कांग्रेस ने अब पार्टी की कमान युवा हाथों में दे दी है. पार्टी ने अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है. अमरिंदर सिंह राजा गिद्दड़बाहा से पार्टी के विधायक हैं और पूर्व की सरकार में परिवहन मंत्री का पद संभाल चुके हैं. साथ ही अमरिंदर सिंह राजा युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं. अमरिंदर सिंह राजा तीन बार के विधायक हैं. 45 वर्षीय राजा के सामने प्रदेश में कई मोर्चों पर चुनौतियां हैं, जिससे उनको निपटना है. 


अमरिंदर सिंह राजा के सामने पंजाब प्रदेश इकाई को संगठित रखना और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी का मुकाबला करने की क्षमता को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है. इस बार पंजाब में आम आदमी पार्टी के पास पूर्ण बहुमत की सरकार है. 117 सदस्यीय विधानसभा में आम आदमी पार्टी के 92 विधायक हैं. कांग्रेस पार्टी ने पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा पर भी दांव लगाया है. बाजवा को पंजाब विधानसभा में पार्टी का नेता बनाया है.  65 वर्षीय बाजवा राज्यसभा के पूर्व सदस्य रह चुके हैं. 2009 के लोकसभा चुनाव में बाजवा ने बीजेपी के स्टार प्रचारक विनोद खन्ना को गुरुदासपुर से शिकस्त दी थी.


यह भी पढ़ें: Punjab News: सीएम भगवंत मान का बड़ा ऐलान, पंजाब के हर जिले में खुलेगा सीएम ऑफिस