Punjab News: पंजाब में हो रही किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भगवंत मान की सरकार को निशाने पर ले लिया है. पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा (Amarinder Singh Raja) ने दावा किया है कि अप्रैल महीने में पंजाब में 14 किसान आत्महत्या कर चुके हैं. अमरिंदर सिंह राजा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को अपने वादे पूरे करने पर ध्यान देना चाहिए.


अमरिंदर सिंह राजा ने अरविंद केजरीवाल को अपना वादा याद करने के लिए कहा. प्रदेश कांग्रेस अमरिंदर राजा बोले, ''पिछले साल अक्टूबर में अरविंद केजरीवाल पंजाब के दौरे पर आए थे. उन्होंने दावा किया था कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो फिर एक अप्रैल से किसानों की आत्महत्या नहीं देखने को मिलेगी.''


अमरिंद सिंह राजा ने आगे कहा, ''आम आदमी पार्टी की सरकार इस मुद्धे को गंभीरता से नहीं ले रही है. किसानों की आत्महत्या को रोकने के लिए तुरंत कदम उठाए जाने की जरूरत है. पंजाब के सीएम भगवंत मान भी इस मामले पर चुप हैं. झूठे दावे करने की जगह किसानों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए.''


सिद्धू ने भी उठाए सवाल


पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष की भूमिका निभा रहे प्रताप सिंह बाजवा ने भी इसी सवाल को उठाया है. उन्होंने कहा, ''आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक अप्रैल से किसानों की आत्महत्या नहीं होने के दावा किया था. लेकिन अप्रैल में ही 14 किसान आत्महत्या कर चुके हैं.''


कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल पर किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को पंजाब के किसानों की चिंता नहीं है और वह सिर्फ हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव पर ही ध्यान लगा रहे हैं.


Haryana News: हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर ने औरंगजेब को बताया खलनायक, कहा- देश को नायकों को याद करना चाहिए