Sangrur Bypoll 2022: संगरूर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पंजाब की सियासत तेज है. पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा (Amarinder Singh Raja) ने अपने पुराने साथी और बीजेपी नेता सुनील जाखड़ को संगरूर से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. अमरिंदर सिंह का कहना है कि वो संगरूर से सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.


अमरिंदर सिंह राजा संगरूर से उपचुनाव लड़ने के संकेत दिए. उन्होंने कहा, ''अगर सुनील जाखड़ बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ते हैं तो मैं उनका सामना करने के लिए तैयार हूं. उसके बाद मालूम चलेगा कि बड़ा नेता कौन है. यह भी मालूम चल जाएगा कि किस नेता से लोग ज्यादा प्यार करते हैं.''


2019 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर भगवंत मान संगरूर से चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे. लेकिन पंजाब का सीएम बनने के बाद भगवंत मान ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया. जुलाई या अगस्त में संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो सकता है.


दिलचस्प होगा मुकाबला


सुनील जाखड़ और अमरिंदर सिंह राजा दोनों की गिनती पंजाब के दिग्गज नेताओं में होती है. गिदड़बगा से अमरिंदर सिंह लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं. वहीं अभौर से सुनील जाखड़ तीन बार के विधायक रह चुके हैं. हालांकि 2017 के विधानसभा चुनाव में सुनील जाखड़ को हार का सामना करना पड़ा था. 


बता दें कि संगरूर लोकसभा सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होने की संभावना है. भगवंत मान की बहन मनप्रीत कौर भी आम आदमी पार्टी का टिकट हासिल करने के लिए दावा ठोंक चुकी है. संगरूर मौजूदा समय में आम आदमी पार्टी का गढ़ बना हुआ है.


Punjab News: ज्ञानी हरप्रीत सिंह के बयान का सीएम भगवंत मान ने किया विरोध, कहा- भाईचारे का संदेश दिया जाना चाहिए