Punjab News: पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार को निशाने पर लिया है. अमरिंदर सिंह राजा (Amarinder Singh Raja) ने भगवंत मान (Bhagwant Mann) पर राज्य की कानून व्यवस्थान को नहीं संभाल पाने का आरोप लगाया है. अमरिंदर सिंह राजा ने आरोप लगाया कि भगवंत मान की अगुवाई वाली सरकार पर लोगों के जीवन और संपत्ति की रक्षा करने में विफल रही है. 


लुधियाना में हुए दोहरे हत्याकांड पर प्रतिक्रिया जताते हुए वडिंग ने कहा, ''पंजाब में लोग कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. राज्य की कानून-व्यवस्था बिगड़ चुकी है. लोग बाहर सुरक्षित नहीं हैं, लोग अपने घरों के अंदर भी सुरक्षित नहीं हैं.''


लुधियाना के पॉश इलाके भाई रणधीर सिंह नगर में बुधवार शाम एक सेवानिवृत्त आयकर अधिकारी और उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई. वडिंग ने एक बयान में कहा कि मोहाली जिले के जीरकपुर में एक वरिष्ठ पत्रकार पर भी बेरहमी से हमला किया गया.


अमरिंदर सिंह ने की यह अपील


उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से कानून-व्यवस्था के मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर लेने की अपील की. वडिंग ने मान से कहा, ''पंजाब अराजकता की ओर बढ़ रहा है, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, कृपया कार्रवाई करें.''


इससे पहले पटियाला में हुई हिंसा को लेकर विपक्षी दलों ने पंजाब सरकार को निशाने पर ले रखा है. कांग्रेस पार्टी लगातार पंजाब के सीएम भगवंत मान पर राज्य की कानून व्यवस्था को नहीं संभाल पाने के आरोप लगा रही है. हालांकि भगवंत मान का कहना है कि वो राज्य में अपराध पर पूरी तरह से लगाम लगाकर ही दम लेंगे.


Kumar Vishwas ने भगवंत मान को निशाने पर लिया, पंजाब पुलिस का गलत इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी