Stubble Burning In Punjab: पंजाब में पराली जलाने के बढ़े मामले तो AAP पर हावी हुई कांग्रेस, राजा वडिंग बोले- ‘जब वे स्वयं सत्ता में हैं, तो दोष..’
Punjab Politics: पंजाब के मुख्य सचिव को प्रदेश में पराली जलाने के मामले बढ़ने पर एनजीटी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. जिसको लेकर अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजा वडिंग की भी प्रतिक्रिया आई है.
Punjab News: पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं के बढ़ने के बाद नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पंजाब के मुख्य सचिव से जवाब मांगा है. जिसको लेकर अब आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए पंजाब सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार के द्वारा किए गए सभी वादे समय के साथ नष्ट होते रहते है.
‘दोषारोपण का खेल बंद किया जाए’
कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने आगे लिखा कि दिल्ली की सत्ता में रहते हुए उन्होंने सबसे पहले पंजाब के किसानों पर उंगली उठाई. फिर भी, वे अब पंजाब में उसी मुद्दे को संबोधित करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. अनगिनत प्रतिज्ञाएं अधूरी हैं. हमारे किसानों को प्रति एकड़ 2,500 रुपये देने का वादा कहां है? यदि केंद्र सरकार असहमत है, तो आम आदमी पार्टी द्वारा वादा किया गया 1,000 रुपये का प्रोत्साहन क्यों नहीं देती? समर्थन के साधन के बिना बड़े-बड़े दावे क्यों करें?
पहले पंजाब सरकार पर आरोप लगाने के बाद आम आदमी पार्टी अब, जब वे स्वयं सत्ता में हैं, तो दोष केंद्र सरकार पर मढ़ देते हैं. अब समय आ गया है कि दोषारोपण का खेल बंद किया जाए और वास्तव में पराली जलाने से रोकने के लिए प्रतिबद्ध किया जाए. हम राज्य सरकार से अपनी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करने और पंजाब के लोगों और किसानों के लिए काम करने का आग्रह करते हैं.
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने जताई चिंता
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पराली जलाने से होने से घटनाओं को देखते हुए चिंता जाहिर की है. एनजीटी की तरफ से पंजाब के मुख्य सचिव और केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के सद्स्य सचिव को नोटिस भेजा गया है. उन्होंने मीडिया रिपोर्टस के आधार पर यह नोटिस भेजा है.
यह भी पढ़ें: Punjab Crime News: पंजाब में अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद, तीन गिरफ्तार