Punjab News: अमरिंदर सिंह राजा की कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चेतावनी, अगर किया ऐसा काम तो होगी कार्रवाई
Punjab News: अमरिंदर सिंह राजा ने संकेत दिए हैं कि वो पार्टी में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसलिए कार्यकर्ताओं को भी चेतावनी दी गई है.
Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने अनुशासनहीनता को लेकर सख्त रवैया अपना लिया है. कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा (Amarinder Singh Raja) ने पार्टी कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी कि अगर वे पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होते हैं तो उन्हें निष्कासित किया जा सकता है. अमरिंदर सिंह राजा ने चब्बेवाल और होशियारपुर में कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करते हुए जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए एकजुट होकर काम करने की अपील की.
हाल के पंजाब विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार पर एक सवाल के जवाब में वारिंग ने कहा कि कांग्रेस अंदरूनी कलह और अनुशासनहीनता सहित कई कारणों से चुनाव हार गई. अमरिंदर सिंह राजा ने कहा कि अगर किसी कार्यकर्ता को कोई दिक्कत है तो वह मीडिया को बयान देने की बजाय उनसे संपर्क करे. वारिंग ने कहा कि अवांछित बयान जनता में पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा कि वह विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रमुख ने कहा कि सभी को अपने साथ लेकर चलना उनका कर्तव्य है.
भगवंत मान की सरकार पर लगाया यह आरोप
वारिंग ने राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार पर विधानसभा चुनाव से पहले किए गए किसी भी वादे को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ''राज्य में भ्रष्टाचार खत्म करना और राशन की होम डिलीवरी आदि खोखली बयानबाजी ही हैं. इस तरह के बयान देकर आप नेता अपने चुनाव पूर्व वादों से जनता का ध्यान भटका रहे हैं.''
बता दें कि कांग्रेस पार्टी पंजाब में दोबारा खड़ा होने की कोशिशों में लगी हुई है. इसी कड़ी में हाल ही में कांग्रेस ने अपनी पंजाब यूनिट में बड़े बदलाव किए थे. कांग्रेस पार्टी ने राज्य ईकाई के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू पर भी कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं.