Chandigarh News: कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (Amrinder Singh Raja Warring) ने जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में पार्टी की हार स्वीकार करते हुए शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) और उसके उम्मीदवार सुशील रिंकू को बधाई दी. रिंकू अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी से 56691 मतों के अंतर से जीत गए हैं.


जानें किसे मिले कितने वोट?


आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को 3,02,097 वोट मिले. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी करमजीत कौर चौधरी को 2,43,450 वोट मिल पाए. वहीं अकाली-बसपा प्रत्याशी डॉ. सुखविंदर सुखी को 1,58,354 वोट और बीजेपी के इंदर इकबाल अटवाल को 1,34,706 वोट पर सिमट गए. इस तरह सुशील रिंकू 58,691 वोटों से जीते. इसी तरह अकाली दल अमृतसर के गुरजंट सिंह को 20354 वोट, नोटा को 6656 वोट और नीतू शत्रुनवाला को 4599 वोट मिले थे.



'रिंकू और AAP को जीत की बधाई'


वडिंग ने एक ट्वीट में कहा, ‘हम विनम्रतापूर्वक जनादेश को स्वीकार करते हैं. मैं पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों तथा प्रदेश कांग्रेस के पूरे नेतृत्व को उपचुनाव में की गई कड़ी मेहनत और प्रयासों के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं सुशील रिंकू और आम आदमी पार्टी को जीत के लिए बधाई देता हूं.’ करमजीत कौर के पति और कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का जनवरी में निधन हो जाने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी. मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई.


16% से कम रहा BJP का वोट परसेंटेज


आप के उम्मीदवार रिंकू, मतगणना की शुरुआत से ही अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर लगातार बढ़त बनाए हुए थे. उपचुनाव में 19 उम्मीदवार मैदान में थे और 54.70 प्रतिशत मतदान हुआ था. उल्लेखनीय है कि 2019 के लोकसभा चुनावों में इस सीट पर 63.04 प्रतिशत मतदान हुआ था. जालंधर उपचुनाव में वोट प्रतिशत के मामले में भी आम आदमी पार्टी का शानदार प्रदर्शन रहा. कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले इस विधानसभा क्षेत्र में जहां सत्ताधारी प्रत्याशी 58 हजार से अधिक वोटों से जीते. पार्टी 34.05 वोट शेयर के साथ सबसे आगे है. इसके बाद कांग्रेस 27.44 फीसदी वोट के साथ दूसरे नंबर पर है. अकाली-बसपा को 17.85 फीसदी और बीजेपी को 15.19 फीसदी वोट मिले. 


ये भी पढ़ें:- 'लोकसभा में जल्द ही हमारा बहुमत होगा', जालंधर उपचुनाव पर बोले CM अरविंद केजरीवाल