Amarinder Singh Raja Warring News: शंभू बॉर्डर पर किसानों पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर सियासत गरमा गई. कांग्रेस सांसद और पार्टी के पंजाब प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि किसानों के प्रति पुलिस का व्यवहार ऐसा है जैसे पाकिस्तानी देश में घुस आए हों. ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि किसान देश के अन्नदाता हैं और वह लोगों को भोजन उपलब्ध कराते हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा, ''किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली आना चाहते थे, उन्हें आने नहीं दिया जा रहा है, लेकिन ऐसा रवैया नहीं होना चाहिए. सरकार की ओर से कोई भी उनसे बात करने नहीं गया.
सरकार को किसानों की वैध मांगे सुननी चाहिए- कांग्रेस
उन्होंने आगे कहा, ''किसान नेता जगजीत डल्लेवाल साहब का स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है लेकिन एक भी व्यक्ति उनसे अनशन तोड़ने और उनसे बात करने का आग्रह करने नहीं गया. हम आज संविधान पर चर्चा कर रहे हैं कि इस देश में हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है. हमें उनकी वैध मांगें सुननी चाहिए. भले ही आप उनकी मांगें नहीं मान सकते, क्या आपके पास उनसे बात करने का भी समय नहीं है?
अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने ये भी कहा कि हम इस रवैये का विरोध करते हैं. मैं आज या कल सुबह डल्लेवाल साहब से मिलने जाऊंगा.
बात को तोड़ मरोड़ कर पेश करना बीजेपी की आदत- राजा वडिंग
राहुल गांधी के भाषण पर बीजेपी के अनुराग ठाकुर के पलटवार पर उन्होंने कहा, ''कोई 1984 की बात कर रहा है, कोई गोधरा की बात कर रहा है. ये चीजें नहीं करनी चाहिए. राहुल जी ने संविधान की बात की, उन्होंने कहा कि एकलव्य ने 'गुरु दक्षिणा' में अपना अंगूठा दे दिया. लेकिन बीजेपी बौखला गई है. उनके कारण आज किसान क्यों मर रहे हैं? सब कुछ उद्योगपतियों को सौंप रहे हैं. हर बात को तोड़ मरोड़ कर पेश करना बीजेपी की आदत रही है. बीजेपी के 3-4 सांसद इसमें माहिर हैं.''
किसानों के जत्थे पर आंसू गैस के गोले
बता दें कि पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर शंभू विरोध स्थल से 101 किसानों का जत्था शनिवार (14 दिसंबर) को दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए अपना पैदल मार्च फिर से शुरू किया था, हालांकि कुछ ही दूर चलने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका और प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछार कीं. इस घटना में कई किसान जख्मी हो गए.
ये भी पढ़ें:
पंजाब में ISI के समर्थन वाले आतंकी गिरोह का पर्दाफाश, अमृतसर से 2 आरोपी गिरफ्तार