दिल्ली में I.N.D.I.A अलायंस की बैठक के बाद पंजाब कांग्रेस क्या AAP से करेगी गठबंंधन? राजा वडिंग ने दिया बड़ा बयान
I.N.D.I.A Alliance: पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर पंजाब कांग्रेस के नेताओं को रुख नहीं बदल रहा है. इस बीच अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने बड़ा बयान दिया है.
![दिल्ली में I.N.D.I.A अलायंस की बैठक के बाद पंजाब कांग्रेस क्या AAP से करेगी गठबंंधन? राजा वडिंग ने दिया बड़ा बयान Amarinder Singh Raja Warring reaction On Congress alliance with Aam Aadmi Party in Punjab दिल्ली में I.N.D.I.A अलायंस की बैठक के बाद पंजाब कांग्रेस क्या AAP से करेगी गठबंंधन? राजा वडिंग ने दिया बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/20/df7fbd4c534e67f4a9367cc78cdffac11703057181174743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब में इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) में आम आदमी पार्टी(AAP) के साथ गठबंधन को लेकर पंजाब कांग्रेस (Congress) के नेताओं की नाराजगी कम नहीं हो रही है. मंगलवार को दिल्ली में हुई I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के बाद पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग (Amarinder Singh Raja Warring) की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि मुझे कोई जानकारी नहीं है कि गठबंधन हो रहा है या नहीं. हाईकमान ने हमें अब तक यही बताया है कि पंजाब की 13 में से 13 लोकसभा सीटें पर कांग्रेस लड़ेगी, जो तय करना है कि वो सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेताओं को तय करना है.
संसद से सांसदों के निलंबन को लेकर राजा वडिंग ने कहा कि मोदी सरकार तानाशाह है. पूरे विपक्ष को ही संसद से बाहर कर दिया है. हमारी संसद का उदाहरण पूरी दुनिया में माना जाता रहा है. लेकिन, अब ऐसा लग रहा है कि भारत तानाशाही की ओर बढ़ रहा है. अगर कोई सवाल करता है तो एजेंसियों को उसके पीछे लगा दिया जाता है.
पूर्व मंत्री की भी AAP से गठबंधन पर आई प्रतिक्रिया
लोकसभा चुनावों में पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस नेता औ पूर्व मंत्री परगट सिंह की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को किसी भी कीमत पर पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करना चाहिए.
पंजाब बीजेपी ने I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक पर साधा निशाना
पंजाब बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक को लेकर एक्स पर पोस्ट कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अहंकारी कांग्रेस अपने तथाकथित गठबंधन सहयोगियों को मनाने में सक्षम नहीं हो पाई है. विपक्षी एकता समझौता करने के लिए अपने आसन से नीचे आने को तैयार नहीं है. I.N.D.I.A गठबंधन की निरर्थकता सिद्ध हो गई.
यह भी पढ़ें: Amritpal Singh Encounter: अमृतसर में पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया अमृतपाल सिंह, एक अधिकारी भी घायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)