Punjab News: पंजाब सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) द्वारा नीति आयोग की बैठक से बॉयकॉट करने के फैसले को लेकर पंजाब कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (Amrinder Singh Raja Warring) ने कहा, 'आज नहीं जा रहे पर कब तक नहीं जाएंगे? आज नहीं तो कल जाएंगे, क्योंकि उनके बिना राज्य नहीं चल सकता और उससे पंजाब का ही नुकसान होगा. यह एक राज्य नहीं बल्कि बाकी राज्यों के साथ भी ऐसा ही हो रहा है. जो आरडीएफ नहीं दिया उसका विरोध होना चाहिए, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की बैठक में ही नहीं जाए, बल्कि वहां जाकर अपनी बात रखनी चाहिए.'
दरअसल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों मे इस बैठक में जाने से मना कर दिया है. सीएम मान ने नीति आयोग को एक चिट्ठी लिखकर भेजी है जिसमें कहा गया है कि नीति आयोग की पिछली बैठक में जो बातें हुई थी उसमें से किसी पर कोई काम नहीं किया गया केवल एक फोटो सेशन के लिए वो इस बैठक में ना आ सकते. वहीं राजा वडिंग ने सीएम को मिली सुरक्षा को लेकर कहा कि, अगर केंद्र ने यह फैसला लिया है तो शायद सुरक्षा की जरूरत हो.
चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर दी सफाई
वहीं उन्होंने आगे कहा कि, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से समय मांगा है, तो उनसे कोई भी मिल सकता है, लेकिन ऑर्डिनेंस को लेकर पंजाब यूनिट से फीडबैक मांग गया था और हमने अपना फीडबैक दिया है. अब जो भी केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा हम वो करेंगे. संसद भवन के उद्घाटन को लेकर कहा कि, सुप्रीम कोर्ट ने जो याचिका खारिज की उसको लेकर मैं कुछ नहीं कहूंगा पर राष्ट्रपति को न बुलाकर उनकी गरिमा तोड़ी गई है. वहीं चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर भगवंत मान की तरफ किए गए ट्वीट को लेकर वडिंग ने कहा कि हो सकता है किसी के साथ फोटो हो और राजनीतिक लोगों के साथ फोटो होना आम बात है इसका मतलब ये नहीं कि उसनें भ्रष्टाचार किया है.