Punjab Politics: कांग्रेस नेता के पति और भाभी की हत्या को लेकर घिरी AAP सरकार, राजा वडिंग बोले- ‘कोई भी पंजाबी अब अपने घर में...’
Punjab Crime: श्री आनंदपुर साहिब के करतारपुर गांव में कांग्रेस नेत्री के पति और भाभी की हत्या को लेकर राजा वडिंग ने AAP सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह सरासर कानून व्यवस्था का उल्लंघन है.
Punjab News: पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब के करतारपुर गांव में सोमवार रात कांग्रेस ब्लॉक समिति सदस्य भोली देवी के पति और भाभी की हत्या कर दी गई थी. जिसको लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने हत्याओं को लेकर पंजाब सरकार को घेरा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि श्री आनंदपुर साहिब के करतारपुर गांव में हमारी ब्लॉक समिति सदस्य श्रीमती भोला देवी जी के पति और भाभी की निर्मम हत्या कर दी गई है. पंजाब में क्या हो रहा है?
क्या यहां कोई सुरक्षित नहीं है? यह सरासर कानून व्यवस्था का उल्लंघन है. कोई भी पंजाबी अब अपने घर में भी निशाना बन सकता है. पंजाब सरकार को इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, अन्यथा कांग्रेस पार्टी संघर्ष का रास्ता चुनेगी.
कांग्रेस नेत्री के परिवार को बनाया निशाना
आपको बता दें कि श्री आनंदपुर साहिब के करतारपुर गांव में कांग्रेस ब्लॉक समिति सदस्य भोली देवी के परिवार पर सोमवार को हमलावरों ने हमला कर दिया और फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में भोली देवी के पति कर्मचंद और भाभी गीता की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक आपसी रंजिश की वजह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है.
मोगा में कांग्रेस नेता की हुई थी हत्या
आपको बता दें कि इससे पहले सितंबर माह में मोगा जिले में कांग्रेस के स्थानीय नेता की हत्या कर दी गई थी. एक कथित सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों को 45 साल के बलजिंदर सिंह बल्ली पर गोली चलाते हुए देखा गया था. बल्ली मोगा जिले के अजीतवाल ब्लॉक के पार्टी अध्यक्ष का पद संभाल रहे थे. कांग्रेस नेता की हत्या को लेकर भी पंजाब सरकार को खूब घेरा गया था. कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा था कि जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है. राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है.
यह भी पढ़ें: Punjab Crime: बठिंडा में मार्केट प्रधान की गैंगस्टर अर्श डल्ला ने करवाई हत्या, खुद ली जिम्मेदारी, बताई वजह