(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Captain Amarinder Singh ने कहा- मैं अपने करप्ट मंत्रियों का नाम सीएम भगवंत मान को बताने के लिए तैयार
Punjab News: कैप्टन अमरिंदर सिंह पर उनकी सरकार में रहे मंत्रियों के लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के नेता ही इस तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं.
Punjab News: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके पूर्व सहयोगी सुखजिंदर सिंह रंधावा भ्रष्टाचार के मामले को लेकर आमने सामने. अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने कहा है कि वो अपनी सरकार में करप्ट रहे मंत्रियों का नाम बताने के लिए तैयार हैं. इससे पहले सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को उनकी सरकार के भ्रष्ट मंत्रियों की लिस्ट जारी करने को लेकर चुनौती दी थी.
कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान से यह भी साफ हो गया है कि उनकी सरकार के दौरान भ्रष्ट मंत्रियों का बचाव हुआ है. कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि वो सीएम भगवंत मान के कहने पर भ्रष्ट मंत्रियों का नाम बताने के लिए तैयार हैं. वहीं सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि अब अमरिंदर सिंह के पास कोई और विकल्प नहीं बचा है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हालांकि सुखजिंदर सिंह को भी निशाने पर भी लिया है. अमरिंदर सिंह का कहना है कि वो भ्रष्टाचार में शामिल रहे सुखजिंदर सिंह रंधावा और उनके साथियों के नाम बताने के लिए तैयार हैं. अमरिंदर सिंह ने यह भी कहा कि उनके कुछ पुराने सहयोगी अवैध रेत खनन में शामिल रहे हैं.
अमरिंदर सिंह ने जताया अफसोस
अमरिंदर सिंह ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने करप्ट मंत्रियों की जानकारी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी दी थी. अमरिंदर सिंह ने अपने मंत्रियों पर कार्रवाई नहीं कर पाने के लिए अफसोस जाहिर किया. अमरिंदर सिंह का कहना है कि वो पार्टी के खातिर चुप रहे.
बता दें कि भगवंत मान ने करप्शन के आरोप में अपने स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को बर्खास्त कर दिया है. भगवंत मान के इस फैसले के बाद कांग्रेस पार्टी के भीतर पिछले सरकार में मंत्री रहे नेताओं को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
CM Bhagwant Mann ने अपने मंत्रियों को दी चेतावनी, काम काज से परिवार को रखें दूर