Amarinder Singh On Justin Trudeau Allegations: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में ''भारत की संलिप्तता '' के कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के आरोपों को मंगलवार को सिरे से खारिज कर दिया. ट्रूडो ने भारत सरकार के एजेंटों और कनाडा में जून में हुई निज्जर की हत्या की घटना के बीच ''संभावित संबंध'' होने का दावा किया है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कनाडा के सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारा के प्रबंधन को लेकर दो गुटों के बीच झगड़े का परिणाम थी.


प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के प्रमुख और भारत के सर्वाधिक वांछित आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर (45) की पश्चिमी कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे में 18 जून को एक गुरुद्वारे के बाहर दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस पर 10 लाख रुपये का इनाम था. अमरिंदर सिंह ने कहा कि ट्रूडो दुर्भाग्य से वोट बैंक की राजनीति के कारण जाल में फंस गए हैं और उन्होंने भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संबंधों को दांव पर लगा दिया है. बीजेपी नेता ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘ किसी देश के प्रधानमंत्री के लिए बिना किसी सबूत के केवल इसलिए बयान देना बेहद गैर-जिम्मेदाराना है, क्योंकि वह वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. ’’



इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह एक अकाट्य तथ्य है कि ट्रूडो प्रशासन ने कनाडा में भारत विरोधी ताकतों को खुली छूट दे दी है.बीजेपी नेता ने कहा कि वहां भारतीय मिशनों पर हमला किया गया और राजनयिकों को डराया गया, लेकिन कनाडा की सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. सिंह ने कहा कि उन्होंने ट्रूडो के ध्यान में यह बात लाई थी कि कैसे कनाडा की जमीन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब वह ट्रूडो से 2018 में भारत की उनकी यात्रा के दौरान अमृतसर के एक होटल में मिले थे, तो उन्होंने उनके साथ सारी जानकारी साझा की थी. उन्होंने कहा कि कनाडा की सरकार द्वारा इस संबंध में कोई सुधारात्मक कदम उठाने के बजाय, वहां भारत विरोधी गतिविधियों में वृद्धि हुई है.


Nuh Violence: नूंह हिंसा मामले में बुरे फंसे कांग्रेस विधायक, 4 केस हुए दर्ज, मामन खान को कोर्ट ने अब सुनाई ये सजा