Amarinder Singh के इस्तीफे पर सोनिया गांधी ने लिया एक्शन, सामने आई अहम जानकारी
Punjab News: अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी छोड़ते वक्त गांधी परिवार पर गंभीर आरोप लगाए. अमरिंदर का कांग्रेस के साथ सफर आधिकारिक तौर पर समाप्त हो गया है.
Punjab News: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का कांग्रेस के साथ सफर समाप्त हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफा भेजा था.
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से कैप्टन अमरिंदर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.''
अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था और अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के गठन की घोषणा की. पंजाब में कुछ महीने बाद ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग को नए दल के नाम पर कोई आपत्ति नहीं है और बाद में औपचारिक रूप से इसका गठन किया जाएगा.
गांधी परिवार पर लगाए आरोप
कांग्रेस से इस्तीफा देने से कुछ दिन पहले ही सिंह ने उन अटकलों को खारिज किया था, जिसमें कहा जा रहा था कि उन्हें मनाने के लिए कांग्रेस के साथ पिछले दरवाजे से उनकी बातचीत चल रही है.
अमरिंदर सिंह ने सात पन्ने के त्यागपत्र में गांधी परिवार की आलोचना की और कहा कि उन्हें राज्य की सरकार से हटाने के लिए साजिश रची गई. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में सिंह ने मुख्यमंत्री रहते हुए अपनी उपलब्धियां गिनाई हैं. उन्होंने कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत पर भी निशाना साधा.
Farmer Protest: किसान नेताओं ने सिंघु बॉर्डर पर बुलाई मीटिंग, 9 नवंबर को होगा अहम फैसला