Punjab Election: अमरिंदर सिंह पर है दो करोड़ रुपये का कर्ज, संपत्ति में भी आई भारी गिरावट
Punjab News: 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में अमरिंदर सिंह की संपत्ति में भारी गिरावट देखने को मिली. अमरिंदर सिंह ने अपने कर्ज के बारे में भी जानकारी दी है.
Punjab Election: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब लोक कांग्रेस के टिकट पर पटियाला से चुनाव लड़ रहे हैं. अमरिंदर सिंह ने नॉमिनेशन दाखिल करते वक्त बताया है कि चंडीगढ़ के निकट शिवालिक पहाड़ियों में स्थित एक शाही फार्महाउस के लिए उन पर दो करोड़ रुपए का कर्ज है. अमरिंदर सिंह शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनके पास कोई निजी वाहन भी नहीं है.
अमरिंदर सिंह के पास 68.73 करोड़ रुपये की कुल संपत्तियों में मोहाली के सिसवान में एक फार्महाउस, पटियाला में पैतृक मोती बाग पैलेस, हीरे और सोने के आभूषण शामिल हैं. उनके हलफनामे के अनुसार, सिंह के पास 10.42 करोड़ रुपये की चल संपत्तियां है. उनके पास 58.31 करोड़ की अचल संपत्तियां है.
अमरिंदर सिंह के पास 51.68 लाख रुपये के हीरे सहित सोने के आभूषण हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 37.75 लाख रुपये के सोने के आभूषण हैं. अमरिंदर सिंह हरिद्वार, शिमला और मोहाली में कृषि और गैर कृषि भूमि दिखाई है.
उन्होंने 9.26 करोड़ रुपये की कुल देनदारी भी घोषित की. उन्होंने वर्ष 2020-21 के लिए अपनी कुल आय 39.99 लाख रुपये घोषित की. पिछले कुछ सालों में अमरिंदर सिंह की संपत्ति में कमी दर्ज की गई है.
बीजेपी के साथ किया गठबंधन
अमरिंदर सिंह और अपनी पत्नी पूर्व केंद्रीय मंत्री परनीत कौर सहित कुल 86.33 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की थी, जब उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान अमृतसर लोकसभा सीट से सफलतापूर्वक चुनाव लड़ा था.
अमरिंदर सिंह पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. हालांकि, उन्हें आयकर चोरी की शिकायत का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि अमरिंदर सिंह ने पिछले साल कांग्रेस से अलग होने का एलान किया था. अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन किया है.
Punjab Election: नवजोत सिद्धू के आरोप पर अमरिंदर सिंह बोले- मैं मजीठिया का चाचा नहीं हूं