Punjab Election 2022: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पर बोला हमला, बताया क्यों है एनडीए सरकार की जरूरत
Punjab Election 2022: अमरिंदर सिंह ने दावा किया है कि केंद्र में कम से कम सात साल और बीजेपी की सरकार रहेगी. अमरिंदर ने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के बावजूद चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नामित करने के कांग्रेस पार्टी के फैसले की भी आलोचना की. पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य को सुरक्षा और आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए एनडीए सरकार की जरूरत है.
दो बार के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि भारत को चीन-पाकिस्तान-तालिबान गठजोड़ से गंभीर सुरक्षा चुनौतियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, "पंजाब के लिए 600 किलोमीटर लंबी सीमा के साथ सबसे आगे रहने की चुनौती अधिक होगी. हमें एक ऐसी सरकार की जरूरत है, जो सुरक्षा चुनौती को गंभीरता से ले और केंद्र सरकार के साथ घनिष्ठ समन्वय में काम करे."
राज्य के मौजूदा आर्थिक हालात का जिक्र करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि जहां पंजाब की जीडीपी 5.25 लाख करोड़ रुपये थी, उसमें से 70 फीसदी उधार लिया गया था. उन्होंने कहा कि इस कर्ज के जाल से बाहर आना एक विनम्र कार्य है, जो केंद्र सरकार के सहयोग और समर्थन के बिना संभव नहीं है.
बीजेपी के साथ चुनाव लड़ रहे हैं कैप्टन अमरिंदर
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार कम से कम सात साल और रहने वाली है. उन्होंने कहा, "पंजाब में हमारी सरकार होनी चाहिए जो उनके साथ काम करेगी, क्योंकि यही एकमात्र रास्ता है."
कैप्टन अमरिंदर की नवेली पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) भाजपा और अकाली दल के बागी शिअद (संयुक्त) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. वह अपने गढ़ पटियाला (शहरी) से चुनाव लड़ रहे हैं, जिस सीट पर उन्होंने 2002 से लगातार चार बार जीत हासिल की है, जब उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा था.
Punjab News: भगवंत मान ने संसद में उठाए किसान आंदोलन के मुद्दे, केंद्र सरकार से की इस बात की अपील