Punjab News: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने कांग्रेस (Congress) के साथ किसी तरह की बातचीत से इंकार किया है. अमरिंदर का कहना है कि वह अपने अलग पार्टी बनाने के स्टैंड पर कायम हैं. इसके साथ ही अमरिंदर ने एलान किया है कि वह जल्द ही बीजेपी (BJP) और पंजाब के बाकी दलों के साथ सीट शेयरिंग पर बात करेंगे. 


ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस की ओर से अमरिंदर को मनाने की कोशिश हो रही है. अमरिंदर सिंह की ओर से ट्वीट कर कहा गया, ''कांग्रेस के साथ किसी भी तरह की बातचीत की खबरें गलत हैं. कांग्रेस के साथ मेरा सफर समाप्त हो चुका है. सोनिया गांधी की ओर से जो समर्थन मुझे मिला मैं उसके लिए उनका आभारी रहूंगा.''


अमरिंदर का कहना है कि वह जल्द ही पार्टी बनाने का एलान करेंगे. पूर्व सीएम की ओर से कहा गया, ''मैं जल्द ही अपनी पार्टी के नाम का एलान कर दूंगा. बीजेपी और अकाली दल से अलग हुए लोगों के साथ सीट शेयरिंग के मुद्दे पर भी बात की जाएगी.''


क्या किसान आंदोलन का समाधान निकलेगा?


पूर्व सीएम ने दावा किया है कि वह किसानों का मुद्दा सुलझाने के लिए काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ''किसानों के आंदोलन का समाधान निकलवाना हमारी प्राथमिकता है. पंजाब के किसानों को उनका हक मिले इसके लिए मैं काम करता चाहता हूं.''


पिछले हफ्ते किसान आंदोलन के समाधान को लेकर अमरिंदर सिंह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलने वाले थे. अमरिंदर सिंह और अमित शाह की मुलाकात हालांकि कहीं कारणों से टल गई. अमरिंदर हालांकि बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का एलान पहले ही कर चुके हैं.


Tikri Border खोलने पर SKM ने जारी किया बयान, सिर्फ इन वाहनों के लिए खुला है रास्ता