Punjab Election 2022: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) कांग्रेस छोड़कर अपनी अलग पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस बना चुके हैं. अमरिंदर सिंह ने साफ किया है कि उनका मकसद सिर्फ सत्ताधारी कांग्रेस (Congress) को हराना नहीं है बल्कि वह राज्य में अगली सरकार बनाना चाहते हैं. अमरिंदर सिंह ने दावा किया है कि उनकी नई पार्टी को राज्य में भारी समर्थन मिल रहा है. अमरिंदर सिंह ने कई बड़े नेताओं के जल्द ही पार्टी में शामिल होने का दावा भी किया है.


अमरिंदर सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वह पूरे राज्य से मिल रही प्रतिक्रिया से अभिभूत हैं. उन्होंने दावा किया कि बहुत जल्द सभी तीन बड़े दलों कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के कई मौजूदा एवं पूर्व विधायक उनकी पार्टी में शामिल होंगे.


नवजोत सिंह सिद्धू पर बोला हमला


पंजाब विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरूआत में होना है. अपनी पार्टी का एजेंडा साझा करते हुए सिंह ने कहा कि वह यहां एक बार फिर महज मुख्यमंत्री बनने के लिए नहीं हैं. उन्होंने कहा, ''मेरा मिशन न सिर्फ पंजाब को बचाना है, बल्कि इसके अतीत के गौरव को भी बहाल करना है.''


अमरिंदर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के लोगों के खिलाफ उनकी व्यक्तिगत रंजिश नहीं है लेकिन उन्हें पाकिस्तान सरकार और इसके सैन्य प्रतिष्ठान से समस्याएं हैं. उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में कोई सच्चा भारतीय दावा नहीं कर सकता कि इमरान खान और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा मित्र हैं. पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ''यदि आपके मित्र ऐसे लोग हैं जिनके बारे में आप गर्व से दावा करते हैं तो आप देश के शुभचिंतक नहीं हैं.''


Punjab News: चन्नी सरकार पर बरसे किसान नेता, मीटिंग का करेंगे बॉयकॉट, ड्रामा करने के लगाए आरोप