Punjab News: पंजाब में कांग्रेस पार्टी ने दो महीने पहले उलटफेर करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) को सीएम पद से हटा दिया था. कैप्टन अमरिंदर इस बात से नाराज होकर कांग्रेस को अलविदा कह चुके हैं. अमरिंदर सिंह ने हालांकि राजनीति में बने रहने का फैसला किया है और वह पंजाब लोक कांग्रेस बनाकर मार्च में होने वाले विधानसभा चुनाव में उतरेंगे. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ किया है कि इस चुनाव में उनकी लड़ाई कांग्रेस के साथ है.


अमरिंदर सिंह ने हालांकि कहा कि वह अपने राज्य और देश के लिए लड़ना हमेशा जारी रखेंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ''मैं लगातार गांधी परिवार से संपर्क में बना हुआ था. मुझ से कभी कुछ नहीं कहा गया. फिर मेरी उम्र पर सवाल उठाए गए. मेरी रिटायर होने का कोई मकसद नहीं है. अब चुनाव में मेरी लड़ाई कांग्रेस के साथ है.''


कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आगे कहा, ''80 साल का होने के बावजूद आपमें लड़ने के लिए कुछ साल बाकी होते हैं. मैं लड़ने जा रहा हूं. मैं लड़ता रहा हूं और मैं लड़ता रहा हूं. मेरे देश और राज्य के लिए जब तक मैं लड़ सकता हूं लड़ता रहूंगा.''


अमरिंदर ने लगाया साजिश का आरोप


अमरिंदर सिंह ने अपने खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ''मेरे खिलाफ 18 प्वाइंट्स का एजेंडा इस्तेमाल किया गया. हम अपने घोषणा पत्र का 92 फीसदी हिस्सा हासिल कर चुके थे तो फिर 18 प्वाइंट्स का क्या मतलब है. यह सिर्फ मेरे खिलाफ साजिश थी.''


बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को नवजोत सिंह सिद्धू के साथ लंबी लड़ाई के बाद अपना पद छोड़ना पड़ा था. कांग्रेस को मात देने के लिए अमरिंदर सिंह अब बीजेपी के साथ मिलकर अगले विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाते हुए नज़र आ सकते हैं. 


Navjot Singh Sidhu के हमलों पर चरणजीत चन्नी ने तोड़ी चुप्पी, बताया किस बात से नहीं है परेशानी