Punjab Election 2022: अमरिंदर सिंह ने किया दावा, इस वजह से किसी पार्टी को नहीं मिलेगा बहुमत
Punjab Election 2022: पंजाब लोक कांग्रेस ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया है. लेकिन अमरिंदर सिंह ने कहा कि किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने वाला है.
Punjab Election 2022: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला (Patiala) से चुनाव मैदान में हैं. अमरिंदर सिंह हालांकि कांग्रेस से अलग होकर पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) बना चुके हैं. अमरिंदर सिंह पंजाब विधानसभा चुनाव में एनडीए का हिस्सा हैं. दो बार मुख्यमंत्री रहे अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) का मानना है कि विधानसभा चुनाव में किसी एक दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा. अमरिंदर सिंह ने पंजाब में एनडीए की स्थिति मजबूत होने का दावा किया.
पटियाला के शाही परिवार के वंशज और कांग्रेस की राज्य इकाई के पूर्व प्रमुख 79 साल के अमरिंदर सिंह ने पिछले साल पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अपने अलग दल का गठन किया था. अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह न तो रियाटर हुए हैं और ना ही थके हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब और देश को और बेहतर बनाने की आकांक्षा इस उम्र में भी उन्हें काम करते रहने की ऊर्जा देती है.
अमरिंदर सिंह ने कहा, ''मैं रिटायर होने के लिए तैयार नहीं हूं. मैं अपने लोगों के लिए काम करना चाहता हूं. मैं नौवीं बार चुनाव लड़ रहा हूं. मैं संसद में दो बार और विधानसभा में छह बार चुना गया हूं.''
कई दलों के बीच है टक्कर
अमरिंदर सिंह ने पंजाब में चुनाव परिदृश्य को लेकर कहा कि इस बार चार, पांच दलों में मुकाबला होगा और इसके अलावा कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं. अमरिंदर सिंह नेकहा, ''बहुकोणीय मुकाबले के कारण मतदाताओं के लिए फैसला करना आसान हो जाएगा, जहां तक राजनीतिक दलों का सवाल है, तो जब तक वे वाकई बेहतरीन प्रदर्शन नहीं करते, उनके लिए यह मुकाबला मुश्किल होने वाला है. उनमें से कई 10 या 15 से अधिक सीट हासिल नहीं पाएंगे. मुझे नहीं लगता कि किसी एक दल को स्पष्ट बहुमत मिलेगा.''
गठबंधन के तहत भाजपा 65, पंजाब लोक कांग्रेस 37 और सुखदेव सिंह ढींढसा के नेतृत्व वाला शिअद (संयुक्त) दल 15 सीट पर चुनाव लड़ेगा. पंजाब की 117 विधानसभा सीट के लिए मतदान 20 फरवरी को होगा.