Punjab Election: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधानसभा चुनाव के बीच एक बार फिर से पाकिस्तान का मुद्दा उठाया है. अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने दावा किया है कि पाकिस्तान की वजह से पंजाब की सुरक्षा को खतरा है. इसके साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के साथ संबंधों पर आपत्ति जताई. 
 
पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह ने दावा किया कि केवल पीएलसी-भाजपा गठबंधन ही संवेदनशील सीमावर्ती राज्य में सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है. अमरिंदर ने कहा, ''राज्य और देश की सुरक्षा सर्वोपरि है, जिसे केवल पीएलसी गठबंधन, केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के समर्थन से सुनिश्चित कर सकता है.''


अमरिंदर ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान की सेना के प्रमुख को गले लगाने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि पाक सेना प्रमुख रोज अपने सैनिकों को भारतीयों को मारने का आदेश देते थे. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ''पंजाब की सत्ता उन लोगों के हाथों में नहीं सौंपी जा सकती है, जो अपनी निजी और राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने को तैयार थे.''


पाकिस्तान को बताया खतरा


अमरिंदर सिंह ने सवाल किया, ''आप किससे ज्यादा नफरत करते हैं, गोलियां बरसाने वाले सैनिकों से या फिर इसका हुक्म देने वालों से? हम पाकिस्तान के साथ शांति चाहते हैं, लेकिन हम उसके सामने झुकेंगे नहीं. हम लड़ने के लिए तैयार हैं, हमारी सेना उनसे मुकाबला करने के लिए तैयार है.''


अमरिंदर ने कहा कि दोनों देशों के लोगों के बीच हालांकि कोई संघर्ष नहीं है, लेकिन पाकिस्तान की हुकूमत एक गंभीर खतरा पैदा करती है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. पीएलसी प्रमुख ने बताया कि मार्च 2017 से लेकर अब तक पाकिस्तान ने सीमा पर पंजाब के 83 सैनिकों को मारा है और उनके नेतृत्व वाली पूर्व सरकार ने हर शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा व नौकरी दी थी.


बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के साथ हाथ मिलाया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.


Punjab Election 2022: भगवंत मान ने कहा- चरणजीत सिंह चन्नी को सता रहा है हार का डर