Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) की अगुवाई वाली पंजाब लोक कांग्रेस के बीच पहले ही गठबंधन हो चुका है. बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) जल्द ही मिलकर एक और बड़ा फैसला लेने जा रहा हैं. पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दोनों दलों के बीच अगले हफ्ते तक सीटों के मुद्दे पर सहमति बनने के संकेत दिए हैं.


कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ कर दिया है कि बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस की ओर से एक ही घोषणापत्र जारी किया जाएगा. पूर्व सीएम ने कहा, ''मैंने अपना घोषणापत्र बीजेपी को भेज दिया है. यह घोषणापत्र बीजेपी के घोषणापत्र में शामिल किया जाएगा क्योंकि हम ज्वाइंट घोषणापत्र रिलीज कर रहे हैं.''


अमरिंदर सिंह ने कहा है कि जीत ही उम्मीदवारों के चयन का पैमाना होगी. उन्होंने कहा, ''हम सिर्फ उन उम्मीदवारों पर दांव लगाएंगे जो कि विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर सकते हैं. बीजेपी के पंजाब प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत अगले हफ्ते चंडीगढ़ आ रहे हैं और हम अगले हफ्ते सीट समझौते पर बात करेंगे.''


ढिंढसा को लेकर भी हुआ था दावा


कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले हफ्ते दिल्ली जाकर बीजेपी नेताओं से मुलाकात की थी. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में ही बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद ही दोनों दलों में गठबंधन का एलान किया था. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हालांकि दावा किया था कि उनके गठबंधन में शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) भी शामिल होगा. 


शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के नेता सुखदेव सिंह ढिंढसा ने बीजेपी नेताओं से मुलाकात की है, लेकिन अभी तक गठबंधन का हिस्सा बनने पर उन्होंने कुछ नहीं कहा है. बीजेपी के साथ जाने के मुद्दे पर शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) में फूट भी पड़ चुकी है.


Punjab Election 2022: शिरोमणि अकाली दल का कुनबा दोबारा से होगा मजबूत, दिग्गज नेता की हो रही है घर वापसी